Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी गिरफ्तार, भारी मात्रा में गहने बरामद

खुद को इन्कमटैक्स अधिकारी एवं सचिवालय ज्वाइन्ट सेक्रेटरी बताकर सर्राफा कारोबारियों से लाखों के गहनों की ठगी करने वाले एक जालसाज एएसपी टीजी की सर्विलांस सेल और अलीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस आरोपी को गुरुवार से ही हिरासत में लेकर बैठी थी, लेकिन सोशल मीडिया पर ये जानकारी जैसे ही वायरल हुई तो पुलिस ने फौरन इसका खुलासा कर दिया। पकड़े गए आरोपी के पास से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात के अलावा घड़ी बरामद हुई है। महानगर सर्राफा कारोबारियों ने पुलिस के इस गुडवर्क से खुश होकर एसएसपी को गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सर्राफा कारोबारियों को फर्जी चेक से ठगने वाला सचिवालय का फर्जी ज्वाइन्ट सेक्रेटरी गिरफ्तार[/penci_blockquote]

ट्रांसगोमती सर्विलांस सेल प्रभारी अजय त्रिपाठी एवं इंस्पेक्टर अलीगंज अजय कुमार की टीम ने बस्ती जिले के हरैया थानाक्षेत्र के सोनवर्षा गांव व हालपता गोमतीनगर क्षेत्र स्थित विपुलखण्ड निवासी अजय कुमार मिश्रा उर्फ अतुल कुमार मिश्रा उर्फ एके मिश्रा उर्फ प्रमोद कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”1″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

सीओ अलीगंज दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित शातिर किस्म का ठग है और खुद को इन्कमटेक्स अफसर तथा ज्वाइन्ट सेकेटरी की फर्जी आईडी दिखाकर सराफा व्यवसायियों को अपने विश्वास में लेकर उनकी दुकान से लाखों के गहने खरीदने के बाद फर्जी आईडी एवं बैंक खाते का चेक और मोबाइल फोन न बर देकर कई सालों से जालसाजी कर रहा था।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”1″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

एएसपी ट्रांसगोमती हरेन्द्र कुमार के मुताबिक शातिर दिमाग वाले जालसाज अजय ने पूछताछ में बताया कि सराफा कारोबारियों से जेवर लेने के बाद गहनों को लेकर लोन देने वाली कंपनी मड़ीपुरम गोल्ड लोन की कई शाखाओं में जमा कर लोन हासिल कर जेवरों को जब्त करा देता था और लोन से मिली रकम से मंहगे लिबास, घर में आलीशान फर्नीचर तथा होटलों में मौज-मस्ती कर रहा था। इस गुडवर्क पर एसएसपी कलानिधि नैथानी पुलिस टीम को इनाम देने के साथ उन्हें पुस्कृत करने की घोषणा की है।

माता-पिता एवं बच्चे का इलाज करने लिए करता था ठगी

पकड़ा गया ठग अजय ने बताया कि वह बीएसी पास कर चुका है। सवाल पर बताया कि पिता की कीडनी खराब थी, मां एवं बच्चा भी बीमार चल रहा है उनके इलाज के पैसों की जरुरत पड़ी तो काम करने के बजाए जरायम की दुनियां में कूद पड़ा। आरोपित अजय ने बताया कि अब तक 25-30 बार ठगी की घटना कर चुका है और इससे पूर्व वर्ष 2007 में भी गाजीपुर थाने से ठगी के आरोप में जेल जा चुका है। बताया गया कि हाल में ही अलीगंज स्थित डंडहिया बजारा सराफा कारोबारी अभय सोनी से 15 लाख का जेवर ठगा तो प्रदेश अध्यक्ष स्वर्ण महासभा के महासचिव कन्हैयालाल वर्मा ने प्रार्थना पत्र देकर एसएसपी से शिकायत की थी तब जाकर हरकत में आयी पुलिस ने जालसाज को पकड़ा।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

बुलंदशहर-हत्या के मामले 6 लोगो को आजीवन कारावास

kumar Rahul
7 years ago

हाथरस: पेट्रोल-डीजल की बढ़े दामों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Shivani Awasthi
6 years ago

कुलभूषण जाधव मामले में नरेश अग्रवाल के बाद अब अखिलेश का बयान

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version