Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्जी आईपीएस ने मेडिकल की छात्रा का किया शोषण

Fake IPS exploited Hazratganj Kotwali police station lucknow

Hazratganj Kotwali police station lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में एक मेडिकल की छात्रा ने फर्जी आईपीएस अधिकारी पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शातिर दिमाग युवक ने मेडिकल छात्रा से IPS अधिकारी बनकर मिला। मुझसे दोस्ती घाटी और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। चोरी से उसने कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी बना लिया। जब छात्रा ने शादी के लिए दबाव बनाया तो तस्वीर है व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसकी शिकायत छात्रा ने आरोपी के पिता से की तो उसने भी खुद को एसपी सिटी बताकर धमका दिया। इसके बाद पीड़िता ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने फर्जी आईपीएस को उसके पिता के खिलाफ केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।

सहारागंज मॉल से शुरू हुआ मोहब्बत का सिलसिला

एसएसआई हजरतगंज बीके मिश्रा के मुताबिक, विभूतिखंड थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती गोमती नगर के नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने बताया कि साल भर पहले इलाहाबाद के अल्लापुर अमिताभ बच्चन रोड पूरा दलेल निवासी रितेश से उसकी मुलाकात हजरतगंज के सहारा गंज मॉल में हुई। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई रितेश ने खुद को आईपीएस अफसर बताया।

पैसे वापस लौटकर जीता छात्रा का विश्वास

छात्रा के मुताबिक, रितेश की कार (डीएल सीवाई 7225) में हमेशा IPS की कैप रखी रहती थी। रितेश ने शादी का प्रस्ताव रखा। छात्रा के परिजनों ने उससे मुलाकात की। IPS अधिकारी होने के कारण परिवारीजनों ने रिश्ते को मंजूरी दे दी। छात्रा के मुताबिक, इस दौरान जरुरी काम से रितेश ने 100000 रूपये उधार मांगे। छात्रा ने परिजनों से बातचीत का इंतजाम करवा दिया। कुछ दिन बाद रितेश ने छात्रा को पैसे लौटा दिए। इसके बाद रितेश ने अपनापन दिखाकर इतना विश्वास गहरा कर लिया कि उसके पर्स से लेकर कमरे तक की सभी सामानों पर हक जताने लगा। अक्सर उसका पर्स चेक करता कभी क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करता तो डिनर करता उसका मोबाइल भी चेक करने लगा। शादी के झांसे में आई छात्रा ने उसका विरोध भी नहीं किया।

मुख्य मोबाईल नंबर धोखे से करा लिया पोर्ट

एसएसआई हजरतगंज के मुताबिक, छात्रा अपने बैंक खाते की पूरी जानकारी मोबाइल में रखती थी। छात्रा का आरोप है कि इस दौरान रितेश ने ATM, Paytm और क्रेडिट कार्ड और गोपनीय नंबर भी हासिल कर लिए। छात्रा दो मोबाइल इस्तेमाल करती है। जिस मोबाईल पर बैंक का ओटीपी आता था उसी का इस्तेमाल सबसे अधिक करती थी। छात्रा के मुताबिक, आरोपी रितेश ने धोखे से उसके मोबाइल नंबर को दूसरी कंपनी में पोर्ट करा दिया। जिस कंपनी में उसका सिम पोर्ट कराया था उसे अपने पास रख लिया। छात्रा का आरोप है कि रितेश ने धोखे से उसके खाते से रकम निकाल ली। इसकी जानकारी नहीं हो सकी। क्योंकि जिस नंबर पर बैंक की डिटेल आती थी उसी नंबर को पोर्ट करा लिया कर अपने पास रख लिया।

ढ़ाई तोले की सोने की चेन चुराने का आरोप

रितेश ने 31 अक्टूबर से 10 दिसंबर के बीच ATM के जरिए 25 और 20000 रुपये निकाल लिए। एक बार उसने छात्रा की ढ़ाई तोले की चेन भी चुरा ली। जानकारी होने पर उसने लौट आने का वादा किया था। इसकी रिकॉर्डिंग भी छात्रा के पास है। छात्रा के मुताबिक, सिर्फ शादी के लिए उसने चुप्पी साध ली।

ऐसे हुआ भंडाफोड़

पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने दिसंबर में इलाहाबाद फोन किया। फोन एक महिला ने उठाया और खुद को रितेश की पत्नी बताया। इस संबंध में जब रितेश से पूछताछ की तो उसने पहली पत्नी को तलाक देकर शादी करने का झांसा दे डाला। इसके बाद फर्जी आईपीएस की करतूतों से पर्दा उठा।

पीड़िता के पिता के मोबाईल पर भेज दिया अश्लील वीडियो

पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो रितेश ने छात्रा के पिता के मोबाइल पर दोनों की आपत्तिजनक तस्वीर को वीडियो भेज दिया। धमकी देकर कहा कि इन फोटो को वीडियो को सोशल साइट पर वायरल कर देगा। छात्रा के पिता छात्रा के मुताबिक, रितेश ने सारी हदें पार कर दी उसकी बेटी की जिंदगी नर्क बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

पिता ने एसपी सिटी बनकर धमकाया

इसकी शिकायत करने के लिए रितेश के पिता विनय उपाध्याय को कॉल की। बातचीत में रितेश के पिता ने छात्रा को बताया कि वह इलाहाबाद में SP सिटी है। उनका बेटा ऐसा ही करता है। परेशान होकर छात्रा ने हजरतगंज कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुत्र और उसके बाप को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।

Related posts

गाजियाबाद-बीएसपी जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

kumar Rahul
7 years ago

जौनपुर : डीएम ने 24 मार्च से इन दुकानो को बंद करने का दिया आदेश

Desk Reporter
5 years ago

बुलंदशहर के साप्ताहिक बाजारों में पॉलिथीन बैन की उड़ रही धज्जियाँ

Shani Mishra
6 years ago
Exit mobile version