Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ: जीआरपी ने दो फर्जी महिला/पुरुष इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये

fake male and female inspector nabbed by GRP at charbagh lucknow

fake male and female inspector nabbed by GRP at charbagh lucknow

राजधानी लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से रेलवे राजकीय पुलिस (जीआरपी) ने दो फर्जी इंस्पेक्टर (महिला/पुरुष) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी एक युवती और एक युवक हैं। दोनों ने पुलिस की वर्दी पहन रखी है साथ ही दोनों की वर्दी के कंधे पर तीन स्टार भी लगे हुए हैं। जीआरपी ने दोनों को शक होने पर हिरासत में लिया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह कौशांबी जिला के रहने वाले हैं। फिलहाल जीआरपी दोनों से पूछताछ कर रही है।

चारबाग स्टेशन पर खाकी वर्दी पहनकर एक युवक और एक युवती रिक्शा वाले से चारबाग जाने का पता पूछ रहे थे। उनकी कम उम्र के कारण जीआरपी सिपाहियों को इसपर शक हुआ। इंस्पेक्टर नित्यानंद सिंह ने दोनो से पूछताछ शुरू की। इस बीच सूचना मिलते ही सीओ अमिता सिंह भी आ गईं। सीओ ने दोनो से जब पूछा तो पता चला कि युवक अजय प्रकाश (21) कौशांबी के पश्चिम सरीरा स्थित थाना चरवा के अरई सुमेरपुर का रहने वाला है। वह बीएससी पास है। जबकि उसके साथ कौशांबी के ही पूरब सरीरा की रहने वाली बीए पास कलावती (21) थी।

अजय प्रकाश ने बताया कि कौशांबी में कुछ लोग पुलिस में इंस्पेक्टर बनाने के लिए युवकों से रुपये ले रहे हैं। उनसे ही संपर्क किया गया। अजय प्रकाश ने पांच लाख और कलावती ने चार लाख रुपये दिए थे। इन दोनो को कोई ट्रेनिंग भी नहीं करायी गयी। बस पुलिस भर्ती बोर्ड का एक फार्म भरवाया गया। कौशांबी में ही दोनो को बताया गया कि वह इंस्पेक्टर बन गए हैं।

उनकी तैनाती लखनऊ के चिड़ियाघर में की गई है। दोनों को वर्दी सिलाकर बैच, बेल्ट और सितारा लगाकर लखनऊ भेजा गया। यहां जब वह नरही जाने के लिए रिक्शा ढूंढ रहे तो पकड़ लिये गए। सीओ जीआरपी अमिता सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही है। फर्जी तरीके से वर्दी पहनने के आरोप में इन दोनों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

इससे पहले इंदिरानगर में गिरफ्तार हुआ था फर्जी दारोगा

14 अप्रैल 2018 को इससे पहले लड़की की आवाज में भोले भाले लोगों को मोबाईल फोन से कॉल करके अपने प्रेम जाल में फंसाकर खुद को दारोगा बताकर प्यार में फंसाये गए व्यक्ति से जेल भेजने की धमकी देकर पैसे ऐंठने वाले फर्जी पुलिस सब इन्स्पेक्टर शाहजहांपुर निवासी शौरभ मिश्रा को इंदिरा नगर पुलिस ने मड़ियांव थाना क्षेत्र के टैम्पो स्टैंड से गिरफ्तार किया था। आरोपी दारोगा ने कई लोगों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर चूना लगाया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया था।

ये भी पढ़ें- लोहिया अस्पताल की इमरजेंसी से मरीज को लगा कार्डियक मॉनीटर चोरी

ये भी पढ़ें- न्यू हैदराबाद डाकघर में भाजपा पार्षद पर जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी को ओमप्रकाश राजभर ने बताया ड्रामा

ये भी पढ़ें- कुलदीप सिंह सेंगर 3 दिन की कस्टडी रिमांड पर, पुलिसकर्मियों से होगा सामना

ये भी पढ़ें- झांसी: एसएसपी करवा रहे पुलिसकर्मियों से मजदूरी, सिपाही मानसिक रूप से परेशान

ये भी पढ़ें- बिजनौर: किशोरी से 3 युवकों ने किया गैंगरेप, पीड़िता ने खुद को जिंदा जलाया

ये भी पढ़ें- बलरामपुर: हेंगहा पहाड़ी नाले में घायल पड़ा मिला तेंदुआ

ये भी पढ़ें- देश के सबसे गंदे टॉप 10 रेलवे स्टेशन: यूपी के 4 में एक नंबर पर कानपुर सेंट्रल

ये भी पढ़ें- ISI एजेंट रमेश सिंह कन्याल गिरफ्तार, पाकिस्तान को देता था अहम सूचनाएं

ये भी पढ़ें- भाजपा का कानून-व्यवस्था स्थापित करने का दावा खोखला- रालोद

ये भी पढ़ें- अमेठी: भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति पी रही दूध- वीडियो

ये भी पढ़ें- हरदोई: धमकी के बाद विधायक की सुरक्षा में निजी लोग तैनात, असलहों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- हापुड़: दिल्ली पुलिस के दारोगा सुधीर त्यागी की गोली मारकर हत्या

ये भी पढ़ें- लखनऊ: जीआरपी ने दो फर्जी महिला/पुरुष इंस्पेक्टर गिरफ्तार किये

Related posts

अखिलेश यादव कल औरैया में करेंगे जनसभा!

Dhirendra Singh
8 years ago

bjp जिला अध्यक्ष के बेटे ने रैगिंग के विरोध पे छात्र को पीटा

kumar Rahul
7 years ago

ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, ईलाज के दौरान युवक की मौत, श्रीनगर थाने के कैमाहा गाँव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version