Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जंगल में चल रहा था फर्जी डिग्री बनाने का धंधा, मेरठ पुलिस ने पकड़ा जखीरा

फर्जी डिग्री बनाने का धंधा

fake marksheet factory busted in meerut

यूपी के मेरठ जिला में पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। बताया जा रहा है कि आरपी एक -एक लाख रूपय में MBA और बीटेक की डिग्री बनाकर बेचते थे। पुलिस का दावा है कि छापेमारी के दौरान कई विश्वविद्यालयों की फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट मिली हैं। पुलिस ने कई निजी विश्वविद्यालयों के नाम की हजारों की संख्या में खाली और भरी हुई डिग्रियां, मोहर, कम्पयूटर, सॉफ्टवेयर, सीडी आदि बरामद की हैं। पुलिस इस धंधे में शामिल आरोपियों की तलाश में जुट गई है। (फर्जी डिग्री बनाने का धंधा)

फर्जी डिग्री बनाने का धंधा मिलते ही भागे लोग

एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि, पंचगांव पट्टी की अनुराधा सैनी ने 100 नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि 60 हजार रुपये देने के बावजूद इस कॉलेज संचालक ने उसे बीएससी की डिग्री नहीं दी। इस शिकायत पर किठौर एसओ राजेंद्र त्यागी शनिवार शाम फोर्स के साथ मेघराजपुर के जंगल के एक खेत में खंडहरनुमा मकान में बने इस कथित कॉलेज पर छापा मार दिया। पुलिस को देख उसमें मौजूद लोग खिड़कियों से कूदकर भाग निकले। (फर्जी डिग्री बनाने का धंधा)

एएनजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का लगा मिला बोर्ड

खंडहरनुमान बिल्डिंग पर एएनजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का छोटा बोर्ड लगा हुआ था। पुलिस ने दो कमरों से सिंघानिया यूनिवर्सिटी झुंझनू राजस्थान, जेआरएन राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, मोनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़, आईएएसई यूनिवर्सिटी राजस्थान, मानव भारती यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश, का नाम लिखी डिग्रियां बरामद की हैं। अधिकांश डिग्रियां खाली हैं, जबकि कुछ पर नंबर भी चढ़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस रैकेट में कई लोग शामिल हो सकते हैं। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस को अभी तक कोई भी आरोपी नहीं मिल पाया है।  पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है। (फर्जी डिग्री बनाने का धंधा)

 

[foogallery id=”167099″]

Related posts

पीपीगंज क्षेत्र के जंगल कौडिया के सब्ज़ी बाज़ार में पेङ से लटका मिला युवक का शव। पुलिस मौके पर। युवक की शिनाख्त नहीं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

पशुधन आरोग्य मेले का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

Kamal Tiwari
7 years ago

चिनहट के इंद्रा नहर में रेगुलेटर पुल मे फंसी दाे युवकों लाश, एक के बदन पर काेइ कपड़ा नहीं दूसरे ने पहनी है टी शर्ट आैर काली पैंट।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version