उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के करनपुर में एक डॉक्टर के यहां हुई छापेमारी ने सबको हिलाकर रख दिया. खुद को एमबीबीएस बताने वाला डॉक्टर ही छापे के दौरान मौके से फरार हो गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से भारी संख्या में प्रतिबंधित दवाइयों बरामद की हैं. इसके साथ ही दो लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया हैं.
स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में नकली दवाइयां बरामद:
स्वास्थ्य विभाग को मुरादाबाद के एक डॉ के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रहीं थीं. जनपद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के करनपुर में डॉ रफत के नर्सिंग होम में काफी समय से लोगो की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था.
शिकायत के बाद एक टीम गठित कर इस नर्सिग होम पर छापा मारी की गई, तो टीम को मौके से भारी संख्या में सरकारी अस्पतालों में सप्लाई होने वाली दवाइयां मिलीं. वहीं टीम के होश तो तब उड़ गए, जब उन्हें हाई एंटी डोज इंजेक्शन मिले, जो बेहद ही खतरनाक माने जाते हैं.
डॉक्टर भी फर्जी:
डॉ राजकुमार वर्मा ने इस छापेमारी पर जानकारी देते हुए बताया कि करनपुर मे एक डॉक्टर MBBS के नाम पर लोगों को चूना लगा रहा है, जिसकी सूचना पाकर एक टीम गठित की गई और छापेमारी की गई.
उन्होंने बताया कि छापेमारी में पाया गया कि वहां पर फर्जी तरीके से डॉक्टरी की जा रही थी और एक मेडिकल स्टोर भी चल रहा था. मेडिकल स्टोर पर जब छापेमारी की गई, तब मेडिकल स्टोर के अंदर भारी मात्र में नकली दवाइयों को बरामद कर जब्त कर लिया गया.
डॉक्टरों की टीम मेडिकल की सारी दवाइयां मूंढापांडे थाने लाई गई और देखा कि सभी दवाइयां नकली हैं. टीम ने फर्जी मेडिकल व फर्जी डॉक्टर के खिलाफ थाना मूंढापांडे में एफआईआर दर्ज करावा दी है.