लख़नऊ। कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखतेेेे हुए देश में लगे Lockdown 4 के बाद खबर चल रही है कि लॉकडाउन 5.0 को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करने वाले है ऐसे में लॉकडाउन 5.0 में कोरोना प्रभावित 11 शहरों को छोड़कर बाकी देश में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। वायरल ख़बर पर गृहमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह पूर्णतः एक अटकल है जो बिल्कुल आधारहीन है।
FAKE NEWS ALERT
Ministry of Home Affairs says, a report in a private channel about PM Narendra Modi that he may announce lockdown 5.0 in his Mann Ki Baat address, is incorrect.
It says, all claims made therein are speculations by the reporter. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/BrAXASfv0S
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 27, 2020
दरहसल हुआ यूँ की इस समय Lockdown 4.0 चल रहा है जो 31 मई तक खत्म होने वाला ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ मीडिया संस्थानों की तरफ से लॉकडाउन के पांचवें दौर को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहा थे। ऐसे में गृह मंत्रालय ने अपने स्पष्टीकरण में साफ कहा है कि लॉकडाउन 5.0 की खबरें बिल्कुल बेबुनियाद हैं। ध्यान रहे कि लॉकडाउन की रूपरेखा राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) तय करता है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के दावों में कोई दम नही है जो भी ख़बरे चल रही है वो उनकी समझ है।