उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला में करीब तीन दिन पूर्व मीरापुर थानाक्षेत्र के थोड़ा गांव में क्राइम ब्रांच ने सैमसंग व अन्य ब्रांडेड कम्पनी के मोबाईल के स्पेयर पार्ट्स का जखीरा जब्त कर लिया था। लेकिन बाद में जबरदस्त सेटिंग का खेल चला। जिसके बाद पूरे प्रकरण पर लीपापोती कर दी गई। जब मीडिया ने इस प्रकरण को उठाया तो एसएसपी ने संज्ञान लेकर दोबारा जांच कराकर कई लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और भारी मात्रा में माल जब्त कराया। रविवार को कई बोरे मोबाईल स्पेयर पार्ट्स जंगल में कूड़े के ढेर पर पाए गए है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=TnW-NdWenKo” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/Muzaffarnagar-Fake-Samsung-Mobile-Parts-Found-in-Forest.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
इनपुट- सचिन जौहरी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]