Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पुराने नेता को अखिलेश ने दी सपा महानगर की कमान

समाजवादी पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनावोंकी तैयारी करना शुरू कर दिया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बीते चुनावों में मिली हार से सबक लेते हुए पार्टी के पुराने नेताओं को मुख्य धारा में लाना शुरू कर चुके हैं। अखिलेश को भी पता है कि सपा में हुए गृहयुद्ध के कारण ही पार्टी को दोनों चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण है कि अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के पुराने नेता को अध्यक्ष की दूसरी बार जिम्मेदारी देकर सभी को हैरान कर दिया है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

अखिलेश कर रहे 2019 की तैयारी :

समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश के लगातार 2 चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद से अखिलेश यादव ने 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां बड़ी समझदारी से करना शुरू कर दिया है। अखिलेश यादव ने यूपी के जिलों का दौरा कर पदाधिकारियों से मिलना शुरू कर दिया है साथ ही अखिलेश यादव ने दूसरे दलों से आये नेताओं को पार्टी में शामिल कराना भी शुरू कर दिया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि 2019 में समाजवादी पार्टी ही भाजपा को टक्कर देगी।

फाखिर सिद्दीकी को मिली शहर की कमान :

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ महानगर अध्यक्ष पद पर फाखिर सिद्दीकी को दूसरी बार जिम्मेदारी दी है। लखनऊ में कैसरबाग स्थित सपा के महानगर कार्यालय में पूर्व विधायकों से लेकर पार्टी के तमाम बड़े नेता पहुंचे थे। बैठक में नगर उपाध्यक्ष सौरभ सिंह यादव ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फाखिर सिद्दीकी को नगर अध्यक्ष बनाकर सपा को मजबूती देने का काम काम किया है। इस पर लखनऊ महानगर अध्यक्ष फाखिर ने कहा कि बहुत जल्द नगर कार्यकारिणी और अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का चयन किया जायेगा। साथ ही सपा के वरिष्ठ नेताओं और विधानसभा कमिटी 110 वॉर्डों में अगले हफ्ते से बैठक शुरू करेगी।

 

ये भी पढ़ें : उन्नाव: हुक्मरान सो रहे,HIV के मरीज रो रहे, गाँववाले दहशत में जी रहे

Related posts

VIDEO: बाइक रैली के पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई फ़ूड पैकेट की लूटमार

Shashank
6 years ago

PM मोदी के ‘मन की बात’ का 100वां एपिसोड होगा प्रसारित

Desk
1 year ago

नाराज मुलायम ने अखिलेश से पूछा, शिवपाल कहाँ हैं?

Divyang Dixit
7 years ago
Exit mobile version