सब्जियों के भाव मे आई गिरावट,महंगाई हुई कम-आलू-टमाटर मटर आदि के गिरे दाम

-दाम कम होने से महंगाई से परेशान आमजन को मिली राहत
-अभी और सस्ता होने की उम्मीद
-डीजल पेट्रोल के दाम कम होने से कम हुए रेट

हरदोई में सब्जियों के दामों में गिरावट आने से आम आदमी की रसोई का बजट कुछ सुधरने की उम्मीद है।बाजार में आलू के दाम अभी और कम होने की उम्मीदें जताईं जा रही हैं।दरअसल पेट्रोल डीजल के रेट कम होने के बाद सब्जियों के दामों में कमी आई है।

दरअसल एक महीने पहले टमाटर 60 से 80 रुपये किलो बिक रहा था। वहीं सप्ताह भर पहले टमाटर की कीमत तीस रुपये थी। मौजूदा समय में टमाटर 20 रुपये किलो पर पहुंच गया है। इसी तरह बाजार में नए आलू की आवक बढ़ने से आलू 10 से 15 रुपये किलो बिक रहा है। 80 रुपये किलो तक बिक चुका प्याज मौजूदा समय में 20 रुपये किलो बिक रहा है। इसके साथ ही अन्य सब्जियों के दामों में भी एक सप्ताह में गिरावट आई है। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। व्यापारियों का कहना है कि स्थानीय सब्जियां बाजार में आने व डीजल पेट्रोल के दाम कम होने से कीमत कम हुई है। टमाटर और आलू अभी और सस्ता होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें