यूपी 100 पर डबल मर्डर व अपहरण की झूठी सूचना प्रसारित होने पर कई घण्टें पुलिस इधर-उधर दौड़ भागकर बौखलायी रही। सर्विलांस के जरिये झूठी सूचना देने वाले युवक को आखिर मलिहाबाद पुलिस ने ढूंढ़ निकाल उसे गिरफ्तार कर लिया।
युवक को गिराफ्तार कर भेजा गया
- जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार रात मोबाइल नंबर 9936151693 से किसी ने 100 नंबर डॉयल करके पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी कि ग्राम सहिलामऊ मे अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया।
- इस सूचना पर स्थानीय थाने सहित पुलिस के आला अधिकारी परेशान होकर ग्राम सहिलामऊ पहुंच सघन छानबीन में जुट गये।
- कई घण्टें जांच पड़ताल के बाद भी घटना का कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने सर्विलांस सेल की सहायता सूचना देने वाले मोबाइल नम्बर की तलाश शुरू की।
- यह नंबर इसी गांव के निवासी युवक विकास (19) का निकला।
- पूंछतांछ मे उसने बताया कि उसने पुलिस की सतर्कता जानने के लिए इस फर्जी वारदात की सूचना प्रसारित की थी।
- प्रभारी निरीक्षक धर्मराज उपाध्याय ने झूंठी सूचना देने वाले इस युवक को गिराफ्तार कर जेल भेज दिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.