बीते दिन दादरी कांड के मुख्य आरोपी रवि की जेल में संदिग्ध हालातों मे मौत हो गयी थी। इसके बाद से ही बिसहड़ा गांव में तनाव फ़ैल गया है जो अभी तक शांत नहीं हुआ है। अब मृतक के परिजन भी उसका अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
साध्वी प्राची भी पहुँची गाँव :
- मृतक के परिजनों ने अखलाक के बेटे चांद मोहम्मद की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सरकार से एक करोड़ रुपये मुआवजा मांगा है।
- बीजेपी नेता साध्वी प्राची भी गांव में पहुंच गई हैं जिसके बाद से वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
- इसके पहले लोगों ने जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सीएम अखिलेश यादव का पुतला जलाया।
- पीड़ित परिवार का आरोप है कि जेल में उसे कुछ पुलिसकर्मियों ने पीटा जिस कारण उसकी मौत हुई थी।
- परिवार के समर्थन में साध्वी प्राची भी है और वे वहां धरने पर बैठ गयी है।
- आपको बता दें कि अख़लाक़ हत्याकांड के बाद से रवि जेल में था।
यह भी पढ़े : भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष के पुत्र की मौत, घर में मच गया कोहराम
- मगर बीमारी के कारण उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
- उसे किडनी में परेशानी थी और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
- अस्पताल में इलाज के दौरान ही शाम को उसकी मौत हो गई।
- हालांकि पुलिस का कहना है कि रवि को डेंगू होने के कारण उसकी मौत हुई है।
- रवि के पिता ने कहा कि जेल प्रशासन ने उसे बुरी तरह मारा और उठक-बैठक भी करवाई गई।
- इन सबके बाद उसके पेट में दिक्कत हुई और समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़े : यूपी में अब मतदाताओं को नहीं लगाने पड़ेंगें दफ्तरों के चक्कर!