सहारनपुर के देवबंद इलाके में दबंगों के खौफ से एक परिवार पलायन करने को मजबूर हो गया है. दबंगों के डर के चलते इस परिवार को अपना ही घर खाली कर के जाना पड़ रहा है. सूत्रों के मुताबिक इस हिन्दू परिवार ने घर के बाहर मकान बिकाऊ का पोस्टर लगाकर घर खाली कर दिया है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस की तरफ से भी उन्हें कोई मदद नहीं की जा रही है. 

7 दिन पूर्व गांव में मामूली विवाद में हुई थी  मारपीट :

पीड़ित परिवार की मानें तो पुलिस ने उनका बिलकुल भी सहयोग नहीं किया. बार बार मिलने वाली दबंगों की धमकियों से परेशान होकर परिवार को घर खाली करना पड़ा. इससे पहले इस परिवार के साथ दबंगों ने मार पीट भी की है.  7 दिन पूर्व गांव में मामूली विवाद में मारपीट भी हुई थी.  सूत्रों की मानें तो दबंगों का डर लगातार बना हुआ है और क्षेत्र की पोलिस भी इस मामले में आम जनता की कोई मदद नहीं कर रही है. और दबंगों से परेशान होकर पीड़ित परिवार को घर खाली कर, छोड़ कर जाना पड़ा.

क्षेत्रीय पुलिस ने नहीं करी मदद:

थाना देवबंद क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस की लापरवाही साफ़ देखी जा सकती है. पुलिस की लापरवाही को देखते हुए इस परिवार को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा. पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर उस परिवार ने घर खाली भी कर दिया.

सूचना के मुताबिक दबंग लगातार इस परिवार को धमकी दे रहे थे और घर खाली नहीं करने पर परिवार के सदस्यों के साथ साथ मारपीट भी की थी. इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने पुलिस को भी दी थी थी लेकिन इस परिवार का आरोप है कि क्षेत्रीय पुलिस ने उनकी कोई मदद नहीं की. रोज रोज की धमकियों से परेशान होकर इस परिवार को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा.

विभागों के विलय के प्रस्ताव पर होगी चर्चा, सीएम योगी ने 4 बजे बुलाई बैठक

संगठन में जिम्मेदारी पर शिवपाल को अखिलेश के आदेश का इंतजार

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें