[nextpage title=”11 family member in amethi ” ]
परिवार का मुखिया कितना बेरहम हो सकता है इसका अंदाजा अमेठी की वारदात से लगाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक बेरहम बाप ने अपने ही परिवार के 10 सदस्यों का सोते समय धारदार हथियार से कत्ल कर दिया और खुद कानून के डर से फंदे पर झूल गया। कातिल ने पहले सभी को कभी बीमार ना होने वाली दवाई का बहाना बनाकर कीटनाशक पिला दिया इसके बाद सभी को मारडाला, मृतकों में आधा दर्जन से अधिक बच्चे भी शामिल हैं। यह दुस्साहसिक घटना शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम में हुई। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस आईजी, डीआईजी, एसएसपी पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर डॉग स्कवॉड फिंगर प्रिंट दस्ता भी पड़ताल कर रहा है। पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
अगले पेज पर देखिये खौफनाक वीडियो:
[/nextpage]
[nextpage title=”11 family member in amethi ” ]
यह है पूरा घटनाक्रम
https://www.youtube.com/watch?v=UxMmomOB2gY&feature=youtu.be
- जानकारी के मुताबिक, अमेठी जिले के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के महोना गांव जमालुद्दीन (45) अपने और अपने भाई के परिवार के साथ रहता था।
- जमालुद्दीन तीन भाइयो में सबसे बड़ा था। जमालू के एक भाई की मौत काफी पहले ही हो चुकी थी।
- जबकि एक भाई कसबे में ही स्थित अपनी बैट्री की दुकान पर सोता था।
- बुधवार सुबह जैसे ही कमरुद्दीन घर पंहुचा तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया।
- उसने पड़ोसियों और पुलिस को सूचना दी। लोगों ने वहां का माहौल देखा तो पूरे कस्बे में मातम फैल गया।
- सूचना मिलते ही मौके पर मंडल के डीआईजी राकेश चंद्र साहू, जिलाधिकारी चंद्रकांत पाण्डेय, एसपी अमेठी संतोष सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।
- हालांकि कम दवा पीने के कारण उसकी पत्नी और बेटी खतरे से बाहर है जिनका इलाज जगदीशपुर अस्पताल में चल रहा है।
- मरने वालो में आठ बच्चे जिनमें रुबीना, अफरीन, तहसीन के नाम सामने आये हैं इसके अलावा दो महिला समेत एक पुरुष शामिल है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- जिलाधिकारी अमेठी चंद्रकांत पाण्डेय की माने तो कल देर शाम जमालुद्दीन कीटनाशक लेकर आया और सभी को कहा कि ये दवा पीने से कभी कोई रोग नहीं होगा।
- जिसके बाद सभी ने दवा पी और सो गए। सोने के बाद आरोपी ने सभी का गलाकाट हत्या कर दी और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया।
- एसपी अमेठी संतोष सिंह ने बताया मरने वालों में मृतक के पांच बच्चे और उसके छोटे भाई के चार बच्चों समेत छोटे भाई की पत्नी शामिल है।
- इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा रही है।
[/nextpage]