उरी के आतंकी हमले में शहीद हुए लांसनायक राजेश यादव के परिजनो ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पूछा है कि 56 इंच का सीना उनका कहां गया।
शहीद हुए लांसनायक राजेश यादव के परिजनो ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना :
- 33 वर्षीय राजेश के सबसे छोटे भाई विकेश को अपने भाई की शहादत पर गर्व है।
- उसका कहना है कि वह भी सेना में भर्ती होगा तथा पाकिस्तानियो का सिर काटकर लाएगा।
- बलिया जिले के दुबहर डेरा के स्वर्गीय देव कृष्ण यादव के 4 पुत्र व 5 पुत्रियां हैं।
- स्वर्गीय देव कृष्ण यादव के 4 पुत्र व 5 पुत्रियों में दूसरे नम्बर के राजेश की 1998 में सेना में भर्ती हुई थी।
- शनिवार को ही उसकी माँ , पत्नी व भाई से फोन पर आखिरी बार बात हुई थी।
- फोन पर उसने कहा था कि वह अब पहाड़ पर जा रहा है।
- 4 दिन बाद बात हो पायेगी।
- उसने परिवार के लोगो का हाल चाल भी लिया था।
- राजेश 20 दिन पहले ही गांव से 2 माह की छुट्टी से वापस ड्यूटी पर लौटा था।
- राजेश की दो पुत्रियाँ हैं जिनका नाम प्रीति 8 व राधिका 2 है।
- परिवार में कमाने वाला राजेश इकलौता था।
- बड़ा भाई श्री भगवान विकलांग है।
- छोटे भाई विकेश ने कहा है कि पीएम मोदी अब हाथ पर हाथ धर कर न बैठे, मीटिंग न करे।
- उसने कहा कि सरकार इसी तरह हाथ पर हाथ धर बैठी रही तो ऐसे आतंकी हमले भविष्य में भी होते रहेंगे।
- विकेश ने कहा कि सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा हूँ।
- पाक से सभी शहीद सैनिको की शहादत का बदला लूंगा।
- राजेश की माँ सुमरिया देवी हृदय रोग से पीड़ित है।
- पत्नी पार्वती देवी की इसी माह डिलीवरी होने वाली है।
- इसलिए माँ व पत्नी समेत अन्य परिजनो को राजेश के शहादत की सूचना नही दी गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Ashutosh Srivastava
Reporter at uttarpradesh.org, News Junkie,Encourager not a Critique Admirer of Nature.