उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक गरीब परिवार गढ़ कोतवाली पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर रातभर से भूख हड़ताल पर बैठा है। इस मामले में पीड़ित कई बार बड़े अधिकारियों से भी शिकायत कर चुके हैं लेकिन वहां से भी उन्हें सिर्फ भरोसे के सिवाय कुछ नहीं मिला। जब गढ़ कोतवाली पुलिस का उत्पीड़न परिवार के लोगों पर भी बढ़ने लगा तो पीड़ित अपने परिवार के साथ हापुड़ नगर पालिका में स्थित धरना स्थल में ही भूख हड़ताल पर बैठ गए। (police harassment)
तस्वीरें-पुलिस स्मृति दिवस: …जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी
- रातभर इसी तरह भूख हड़ताल पर बैठा रहा इतना ही नहीं पीड़ित का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह अपने प्राण ही त्याग देगा।
- लेकिन अधिकारी भी दबंग पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
- जब इस गरीब परिवार की किसी भी अधिकारी ने नहीं सुनी और पीड़ित परिवार की आवाज को दबा दिया गया।
- इस गरीब परिवार को न्याय दिलाने के लिए uttarpradesh.org सबसे आगे खड़ा हुआ और इस गरीब परिवार की आवाज को उठाया।
- अब देखते हैं कि अधिकारी इन पीड़िताओं को सहायता कर पाते हैं या नहीं।
सीएम योगी अयोध्या में मनाएंगे छोटी दिवाली, यहां देखें कार्यक्रम का समय
भूख हड़ताल पर बैठा परिवार दे रहा प्राण त्यागने की धमकी
- चलिए अब आपको बता दे की पूरा मामला क्या है आखिर क्यों ये परिवार धनतेरस, दिवाली के त्यौहार पर रात में भी भूख हड़ताल पर बैठा रहा है।
- क्यों भूख हड़ताल पर ही अपने प्राण त्यागने की चेतावनी दे रहा है।
- तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या कारण है जिसको लेकर गढ़ कोतवाली क्षेत्र के ये पीड़ित परिवार रातभर भूख हड़ताल पर बैठा रहा है।
- कारण ये है कि पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर ये परिवार भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है।
- पीड़ित के अनुसार उसने पड़ोस में रहने वाले के घर काम किया था और जब उसने अपनी मेहनत के पैसे मांगे। (police harassment)
- तो उसने मजदूरी के पैसे नहीं दिए और उसको डरा धमकाकर वहा से भगा दिया।
- इतना ही नहीं पीड़ित को झूठे आरोप में भी फंसाने की धमकी दी गई।
शाहजहांपुर में 9वीं की छात्रा की गैंगरेप के बाद हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
पुलिस दे रही दबंगों का साथ
- कुछ दिनों बाद पारिवारिक क्लेश के चलते दबंग पीड़ित की बेटी ने खुद को आग लगा ली थी।
- इसका आरोप पीड़ित दिनेश पर लगा दिया गया।
- पुलिस को शिकायत करने के बाद जब पीड़ित के पक्ष में पड़ोसियों ने बयान दिए तो वह पुलिस के शिकंजे से बच गया।
पटाखा लाइसेंस के लिए घूस लेते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
- लेकिन फिर भी दबंग और पुलिस उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।
- दबंग लोगों की पक्षदार बनी पुलिस भी पीड़ित को झूठे मुकदमे में फ़साने की कोशिश में लगी हुई है।
- जब पीड़ित अपने घर वापस लौटा तप किराए पर रह रहे दबंग लोगों को कमरे खाली करने को कह दिया। (police harassment)
- इस पर कमरे तो खाली कर दिए गए लेकिन किराया नहीं दिया गया।
- मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस थाने तक की नौवत आ गई।
- पुलिस ने भी दबंगों का साथ देते हुए अपना रोल अदा कर दिया और बिना पैसा दिलवाये फैसला करवा दिया।
रेप पीड़िता की शिकायत के बाद बदला गया गायत्री के खिलाफ लड़ने वाला सरकारी वकील
झूठे केस में फंसाकर पीड़ित का कर दिया चालान
- फिर कुछ दिन बाद पुलिस झूठे मुकदमे में पीड़ित दिनेश को धारा 151 में चालान कर दिया गया।
- उसके परिवार के साथ घर में घुसकर अभ्रद्रता की जाती है।
- जिसकी शिकायत पीड़ित कई बार अधिकारियों से भी कर चुका है लेकिन दबंग पुलिसकर्मियों के आगे अधिकारियों ने भी अपने घुटने टेक दिए।
- पुलिसवालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर पीड़ित अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ मिलकर हापुड़ नगर पालिका में भूख हड़ताल पर बैठ गया।
- न्याय नहीं मिलने पर भूख हड़ताल पर ही अपने प्राण त्यागने की चेतावनी देने लगा।
- जब इस पूरे मामले के बारे में अधिकारियों से बात करनी चाही गई तो अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध ली। (police harassment)
https://youtu.be/QtpLuEtJdJo