ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाने वाले सुप्रसिद्ध तबलावादक लच्छु महाराज का आज निधन हो गया था। उन्हें पिछले काफी दिनों से सीने में दर्द की शिकायत थी। वाराणसी से निकलकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वालेे लच्छू महाराज के निधन पर देश के कई सम्मानित लोगो ने अपना शोक जाहिर किया है।
- लच्छू महाराज वर्ल्ड फेमस तबला वादक होने के साथ-साथ एक्टर गोविंदा के मामा थे।
- लच्छू महाराज के भाई आरपी सिंह और पीएन सिंह ने बताया कि गोविन्दा बचपन से ही हमारे घर आते थे।
- मामा के देहांत की खबर सुनकर गोविंदा ने फोन भी किया।
- गोविंदा ने कहा, गुरु जी की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं।
- मेरी कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है। लेकिन कल यानी शुक्रवार को मैं सारी शूटिंग कैंसिल कर रहा हूं।
- पूरी उम्मीद है कि बनारस में गुरु जी की अंतिम यात्रा में शामिल रहूं।
- मिली जानकारी के अनुसार, लच्छू महाराज के पार्थिव शरीर को BHU से संकट मोचन मंदिर होते हुए दाल मंडी स्थित उनके पैतृक आवास पर लाया जाएगा।
- इस महान तबला वादक के निधन से पूरी काशी नगरी में शोक का माहौल है।