यूपी में एक किसान द्वारा आत्महत्या (farmer commits suicide) करने का मामला सामने आया है. उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक किसान ने जहर खाकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि किसान कर्ज में डूबा हुआ था. उसके पास पैसे नहीं थे कि वो देनदारों का कर्ज चुका सके. किसान के पास पैसे नहीं थे और इसी कारण उस किसान को परेशान किया जा रहा था. परिजनों ने ये आरोप कर्ज देने वालों पर लगाया है.
डीजीपी अचानक पहुंचे पुलिस कार्यालय, मचा हड़कंप!
अधिकारियों ने मौत पर साधी चुप्पी:
- परिजनों ने देनदारों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
- उनका कहना है कि उन लोगों को परेशान किया जाता था.
- इसी कारण परेशान होकर किसान ने जहर खा लिया था.
- कानपुर के हैलट अस्पताल में दो दिन से किसान का इलाज चल रहा था.
- आज उसकी मृत्यु हो गई.
- पूरे घटनाक्रम पर बोलने से जिले के आलाधिकारी कतराते दिखाई दिए.
- कैमरे के सामने बोलने से अधिकारी बचते रहे.
- अधिकारियों ने चुप्पी साध ली.
- मृतक किसान कानपुर के सचेंडी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.