जालौनः बिजली विभाग की लापरवाही का आलम किस हद तक है यह किसी से छिपा नहीं है। आए दिन कहीं ना कहीं से सूचना आती रहती है कि फलां गांव में बिजली के तार लटके हुए हैं। आए दिन विभाग को सूचना दी ज जाती है कि इसे ठीक करवा लिया जाए। पर प्रशासन की बिना किसी घटना के घटे नींद कहां खुलती है। कभी गाय तो कभी भैंस तो कभी वाहन इन लटके हुए तारों की चपेट में आकर खाक हो जाते हैं। ताजा मामले में जालौन जिले के शिवगंज गांव में हाईटेंशन तार की चपेट में अपने से एक वृद्ध किसान की तड़प-तड़प कर मौत हो गई।
खेत पर जा रहा था किसान
जानकारी के मुताबिक रामपुरा थाना क्षेत्र के शिवगंज गांव निवासी 78 वर्षीय किसान घर से कहकर निकला कि खेत पर जा रहा हूूॅं। जिसके बाद वह अपने खेत पर जाने के लिए निकल पड़ा। अभी वह खेत पर पहुंच पाता उससे पहले नीचे तक लटके हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार इतना ज्यादा नीचे लटका हुआ था कि वृद्ध के गर्दन में फंस गया। जिससे वह करंट की जद में आ गया। करंट के जद में आते ही वह तड़प तड़प कर जलने लगा।
आधे से अधिक जल चुका है शरीर
खेत पर जा रहे 78 वर्षीय किसान का शरीर करंट की चपेट में आने से बुरी तरह जल चुका था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी। घटना की जानकारी परिजनों को होते ही करूण क्रंदन मच गया। परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।
मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की जानकारी के बाद सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची। जिसके बाद शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि झूलते हुए बिजली की 11000 वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन में गर्दन फंसने से जलकर मौके पर हुई है।
ग्रामीणों में दिखा आक्रोश
हाईटेंशन तार की जद में आ जाने से किसान की हुई मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को इस बारे में कई बार सूचना दी गई थी। लेकिन विभागीय लापरवाह अफसरों का आलम यह है कि अब तक इसे ठीक नहीं कराया गया था। जिसका खामियाजा आज एक किसान को भुगतना पड़ा। ग्रामीणों ने किसान परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।