किसान नेता ने लगाये आरोप बरसात से फसल ख़राब होने पर प्रशासन नही कर रहा सुनवाई
-हरदोई में गिरे ओले से कई स्थानों पर सरसों आदि की फसल चौपट
-ओले गिरने के चलते खेतों में खड़ी सरसों समेत कुछ अन्य फसल को हुआ भयंकर नुकसान
-आलू की फसल भी ओले गिरने से हुई प्रभावित
-तेज हवाओं के साथ हुई बरसात और ओले गिरने से अब एक बार फिर बढ़ी सर्दी
हरदोई में पिछले शनिवार की रात को तेज बारिश के साथ ओले गिरे।रात को गिरे ओलों से सड़को पर सुबह तक सफेद बर्फ की चादर सी बिछ गई।ओले गिरने से सरसों समते अन्य फसलों को काफी नुकसान हुआ है इसे लेकर किसानों ने चिंता जताई है।वहीं प्रशासन ने किसानों की समस्या को देखकर किसानों की फसल का बीमा करने वालों के नम्बर जारी कर किसानों से खराब फसलों के बारे में जानकारी देने की अपील की थी लेकिन किसान यूनियन नेता अशोक राठौर ने प्रशासन पर ओले और बरसात से खराब हुई फसलों के बारे में सुनवाई ही न करने का आरोप लगाया है।दरअसल ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है।बिन मौसम की बारिश ने किसानों पर वज्रपात कर दिया है।लगभग 5 मिनट गिरे ओले से खेतों में फसलें बिछ गईं।
Report – Manoj