राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में सरकारी भूमि पर दबंगों का कब्जा लगातार जारी है। इसकी शिकायत करने पर दबंग किसानों को धमका रहे हैं।किसान नेताओं ने जब अवैध कब्जे की शिकायत अधिकारियों से की थी जिसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। दबंगों पर कोई कार्यवाही ना होने से नाराज भारतीय किसान यूनियन (राजू गुप्ता गुट) उ.प्र. ने सोमवार को यूपी प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर पूर्व सांसद की गिरफ्तारी की मांग की है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]तहसील के कर्मचारियों पर मिलीभगत का आरोप[/penci_blockquote]
भाकियू (राजू गुप्ता गुट) के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने बताया कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी प्रॉपर्टी डीलरों और उनके साथियों द्वारा लखनऊ जिले की सदर, बीकेटी व सरोजनीनगर तहसीलों की कुछ सरकारी भूमियों व राज्य सरकार के निहित में भूमि व गरीब किसानों की भूमि को कब्जा करने आदि तहसील कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसकी शिकायतें जिलाधिकारी वर्क उच्चाधिकारियों को जांच कराने के लिए प्रार्थना पत्रों के माध्यम से भेजी गई थी।

इससे नाराज पूर्व सांसद द्वारा दी गई शिकायत वापस लेने एवं जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत वापस न लेने पर शिकायतों को ठीक करने में 50 लाख रूपये की अवैध वसूली (रंगदारी) मांगने के विरोध में प्रदेश के किसान संगठन आक्रोशित हैं। इसके संबंध में भारतीय किसान यूनियन (भानू गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह ने उक्त गंभीर मामलों को लेकर आज प्रेस क्लब में यह जानकारी दी। उन्होंने जल्द से जल्द पूर्व सांसद की गिरफ़्तारी की मांग की है। इस दौरान भारी संख्या में किसान नेता मौजूद रहे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें