भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले आज हज़ारो किसानों ने मथुरा जिले में बिजली,पानी जैसी तमाम समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जिसके बाद किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हुए प्रदर्शन:
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में आज भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले किसानों ने सरकार और स्थानीय प्रशासन की निरंकुशता के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया. हजारों की संख्या में बिजली घर पर एकत्रित हुए किसानों ने पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंच कर जमकर प्रदर्शन किया.
किसानों के प्रदर्शन को देख कर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गए. इसके बाद अधिकारियों ने भीड़ को रोकने के लिए भारी संख्या में जिला अधिकारी कार्यालय के गेट पर पुलिस फोर्स तैनात करवा दी. वहीं किसान अपनी समस्याओं से परेशान दिखाई दिए.
लगाये आरोप:
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि सरकार ने बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की है. उन्होंने ये भी बताया कि नाहर में पीने के लिए पानी नहीं है. ये भी बताया कि रजवाह़ों की सफाई न होने के चलते धान की रोपाई करने के लिए टैल तक पानी नहीं पहुंच रहा है.
किसानों में प्रदर्शन के दौरान प्रशासन पर कई आरोप लगाये. किसानों ने कहा कि तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार व्याप्त है. किसानों का शोषण किया जा रहा है.
प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन:
इस तरह की मांगों को लेकर किसान नेताओं ने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित ज्ञापन पत्र प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की.
वहीं किसान नेता राजकुमार तोमर ने बताया कि वह कई बार ऐसी मांगों को लेकर पहले भी किसान धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन आश्वासन ही मिलता है. लेकिन अगर अब भी सरकार नहीं जागी तो किसान आर पार की लड़ाई लड़ेंगे.