राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब (बीकेटी) तहसील क्षेत्र के इटौंजा थाना इलाके में स्थित नीलांश ग्रुप पर के मालिक पर किसानों ने जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान ने अपने लेटर पैड पर तहरीर लिखकर थाने में शिकायती पत्र दिया है। थाना प्रभारी इटौंजा ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी।
किसानों को जान से मारकर नदी में फेंकने की दी धमकी
- थाना प्रभारी इटौंजा को ग्राम पंचायत दुघरा के ग्राम प्रधान किशन ने अपने लेटर पैड पर लिखित शिकायत दी है।
- इस शिकायती पत्र में कहा गया है कि पीड़ित ग्राम दुबरा का प्रधान है।
- प्रार्थी के ग्राम की ग्राम समाज की कई बीघा जमीन गोमती नदी के किनारे पड़ी है।
- इस भूमि पर गांव के ही गरीब किसान खेती करके अपने परिवार का पेट पालते हैं।
- यहां मसूर बोई हुई थी।
- आरोप है कि कई बीघा हरी फलस को भू-माफिया नीलांश ग्रुप के मालिक ने जबरदस्ती व दबंगई के बल पर ट्रैक्टर से जुतवा दिया है।
- जो गरीब किसानों की कई माह की गाढ़ी कमाई थी।
- इससे गरीबों को कुछ पैसा मिलता।
- इस हरी फसल पर भू माफिया ने ट्रैक्टर चलवा दिया।
- आरोप है कि विरोध करने पर दबंग भू-माफिया ने किसानों से कहा खेत के आसपास अगर दिखाई दिए जो जान से मार कर नदी में फेंकवा दूंगा।
- थानाध्यक्ष ने तहरीर के आधार पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।