बीजेपी सरकार से युवा, किसान और देश की जनता है न खुश: संघप्रिय गौतम

बीजेपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री संघप्रिय गौतम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन में बड़े बदलाव की सिफारिश की है। एक पत्र जारी कर उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार की नीतियों से जनता में रोष है। यही कारण है कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुछ एक राज्यों को छोड़कर बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने योजना आयोग का नाम बदलने, सीबीआई व आरबीआई के कार्यों में सरकार के हस्तक्षेप और उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाने के फैसलों पर बीजेपी सरकार की कड़ी निंदा की। साथ ही गोवा और मणिपुर में जोड़-तोड़ कर सरकार बनाने के फैसले को निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार युवाओं, किसानों और देश की जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल साबित हुई है।
पीएम मोदी का दोबारा सत्ता में आना संभव नहीं: संघप्रिय गौतम
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए पीएम मोदी का दोबारा सत्ता में आना संभव नहीं है। जनता ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं में भी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जीत सुनिश्चित करने के लिए संगठन में बड़े बदलाव करने चाहिए।  उन्होंने कहा है कि राजनाथ सिंह को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर योगी आदित्यनाथ को धार्मिक कार्यों में लगा देना चाहिए।
  • साथ ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कुर्सी से हटाकर शिवराज सिंह चौहान को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए।
  • इसके अलावा उन्होंने नितिन गडकरी को उप प्रधानमंत्री बनाये जाने की भी वकालत की है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें