चोरी गए पशु बरामद होने पर खुशी से छल छला उठे पशु मालिकों के आंसू हाथ जोड़कर पुलिस को दिया धन्यवाद

भैस बरामदगी पर रोए किसान बुलंदशहर

चोरी गए पशु बरामद होने पर खुशी से छल छला उठे पशु मालिकों के आंसू हाथ जोड़कर पुलिस को दिया धन्यवाद ,एसएसपी बोले गरीब आदमी की भैंस बरामद होना फॉर्च्यूनर से भी ज्यादा कीमती, उत्तरप्रदेश की बुलन्दशहर स्वाट टीम और थाना गुलावठी पुलिस ने किया पशु चोर गिरोह खुलासा। बीस छोटी बड़ी भैंस बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार।

यह देखिए थाने में भैंसों का नजारा एक नहीं दो नहीं यहां बीस छोटी बड़ी भैंस चोरी की हैं जो बरामद करके लाई गई हैं और इन भैंसों को पहचान करने के लिए दूर-दूराज से ग्राम ग्रामीण थाने पर जुटे हुए हैं।

farmers-cried-over-buffalo-recovery-bulandshahr1
farmers-cried-over-buffalo-recovery-bulandshahr1

कुछ ग्रामीण थाने के अंदर हैं तो कुछ ग्रामीण थाने की चारदीवारी पर से ही आस लगाए बैठे हैं कि उनकी भैंस इन्हीं बरामदगी में मिल जाए अब माजरा क्या है यह जानिए जनपद बुलंदशहर में पिछले समय से पशु चोर सक्रिय हैं पशु चोरों ने गांव देहात के किसानों और दूध कारोबारियों की रीढ़ की हड्डी तोड़ कर रख दी है पशु चोर रात सवेरे में कभी भी आते हैं और पशु खोल कर ले जाते हैं लाखों की भैंस और किसान की कमाई पल भर में खत्म हो जाती थी, रोजगार भी जाता है और आर्थिक नुकसान भी होता है पिछले माह जनपद में कई पशु चोरी की वारदात हुई जिसको लेकर स्थानीय पुलिस भी परेशान रही एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने पशु चोरों की तलाश में स्पेशल टीम स्वाट टीम लगाई गयी टीम ने पशु चोरों को तलाश करने के लिए अपने मुखबिर छोड़े और पुराने पशु चोरों का इतिहास निकाला तब जाकर एक शातिर को पकड़ा जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने बीस छोटी बड़ी भैंस बरामद की इन भैसों की शिनाख्त के लिए गांव में मुनादी कराई गई, जिन लोगों ने रिपोर्ट लिखाई गई थी उन लोगों को बुलाया गया भैंसों की शिनाख्त परेड हुई मालिकों ने भैंसों की शिनाख्त की मुतमुईन होने पर पुलिस ने भैंसों की सुपुर्दगी भैंस मालिकों को की,भैंस मालिकों की आंखों में अपनी चोरी गई भैंस को पाकर आंसू निकल जाए उन्होंने हाथ जोड़कर भैंस पाकर एसएसपी का धन्यवाद अदा किया खुशी से आंसू छलक आए तो एसएसपी भी भावुक हो गए उन्होंने भी कहा कि गरीब की भैंस आमिर की फॉर्च्यूनर से कम नहीं आर्थिक हानि तो होती होती है साथ में रोजगार भी जाता है फिलहाल बुलंदशहर पुलिस के इस कार्यवाही पर गांव वाले फूले नहीं समाए हैं और बार-बार धन्यवाद दे रहे हैं, पुलिस का कहना है एक शातिर अंतर्जनपदीय पशु चोर गिरफ्तार।
टीम ने चोरी के 20 पशु किये बरामद।
गिरोह से पिकअप गाड़ी भी बरामद हुई है, पुलिस के अनुसार बरामद पशुओं को बेचने के लिए ले जा रहे थे पशु चोर।
गिरफ्तार अभियुक्त साजिद पर विभिन्न जनपदों में पशु चोरी के लगभग तीन दर्जन मुकदमे हैं दर्ज।

Report – Pawan Sharma

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें