कटान से प्रभावित हुई किसानों की फसलें,डीएम ने देखी व्यवस्था
-जिलाधिकारी एमपी सिंह ने एसपी राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण
-कटरी परसोला व राजघाट के पास कटरी बिछुइया के बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया
-डीएम ने इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
-कहा एक ऐसा प्रोजेक्ट बनाया जाए जिससे किसानों की जमीन प्रभावित न हो
-हर वर्ष बिलग्राम के कटरी परसोला व राजघाट के पास कटरी बिछुइया में होता है कटान
हरदोई में तीन दिनों से हो रही झमाझम बरसात के साथ बैराजों से छोड़े गए पानी के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का डीएम एसपी ने अधिकारियों के साथ जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।डीएम ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की इस तरह के प्रोजेक्ट बनाएं जिससे किसानों के खेत आदि प्रभावित न हों।
झमाझम हो रही बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी के कारण बिलग्राम क्षेत्र में नदियां उफान पर है।डीएम मंगला प्रसाद सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी ने अन्य अधिकारियों के साथ बिलग्राम क्षेत्र के कटरी परसोला व राजघाट के पास कटरी बिछुइया के प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया।डीएम ने ग्रामीणों से कहा कि नदियों के पास न जाए।डीएम ने बताया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।
Report:- Manoj