अपने खेत पर पानी लगाने गए किसान की हुई मौत
- इंजन पंप फटने से किसान की मौत
- – मैनपुरी में एक दिल दहला देने बाली घटना सामने आई है। अपने खेत पर पम्प सेट से पानी लगाने गए किशान की पंप सेट फटने से मौके पर ही मौत हो गयी अब पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
- पुलिस ले म्रतक किशान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज है।
- पूरा मामला मैनपुरी के थाना बिछवा क्षेत्र के ग्राम नगला खगी से जुड़ा है वहां के रहने बाले 45 वर्षीय किशान हीरालाल रविवार को अपने 2 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल की सिंचाई करने गया था।
- इसी दौरान अचानक इंजन का पता उतरने से इंजन की स्पीड तेज हो गई जिसे किसान ने कम करने का प्रयास किया तभी अचानक इंजन का व्हील क्रैंक टूट जाने से इंजन फट गया जिससे निकले पार्ट वहां मौजूद किसान के सर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही किशान के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें