कर्जमाफी के आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार को 7500 किसानों को प्रमाणपत्र सौंपे गए थे. कार्यक्रम में मौजूद किसानों से ‘uttarpradesh.org‘ ने खास बातचीत करके उनसे लाभान्‍वित आंकड़ों के बारे में जानकारी पाई. इस बीच पांच तहसीलों विभिन्‍न किसानों की कर्जमाफी का डाटा मिला. इसमें एक लाख रुपये तक की कर्जमाफी के संबंध में प्रमाणपत्र जारी किए गए हैं.

सदर तहसील में कर्जमाफी का डाटा-

sadar tahsil data
sadar tahsil data

सरोजनी नगर तहसील में कर्जमाफी का डाटा-

sarojini nagar

मोहनलालगंज तहसील में कर्जमाफी का डाटा-

mohanlal ganj tahsil data

मलीहाबाद तहसील में कर्जमाफी का डाटा-

malihabad tahsil data

बक्शी का तालाब तहसील में कर्जमाफी का डाटा-

bakshi ka talab tahsil data

कर्जमाफी पर सिर्फ होती थी राजनीति, भाजपा ने पूरा किया वादा-

https://www.youtube.com/watch?v=9Ovs8UAbjGY&feature=youtu.be

  • किसानों को सम्‍बोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सबसे पहले कार्यकम मौजूद सभी मंत्रियों का आभार जाताया.
  • उन्‍होंने अपने भाषण में कहा कि चुनाव प्रचार के समय पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से हर प्रदेश का किसान कर्जमाफी की बात कहता था.
  • कहा, हमने किसानों की जरूरत को समझते हुए कर्जमाफी का वादा किया और आज उसे साकार कर दिया.
  • उन्‍होंने प्रदेश सरकार के कार्यों की उपलब्‍धियों को गिनाते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब आलू का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य घोषित किया गया है.
  • योगी ने कहा कि आज़ादी के 65 साल तक किसानों व गरीबों के बैंक खाते के बारे में नहीं सोचा गया था लेकिन हमारी सरकार ने जनधन खाता खोलकर सभी को सम्मान दिया.
  • योगी ने कहा कि ड्रिप इरिगेशन के लिए हम लघु और सीमांत किसानों को 80-90 फीसदी लाभ देंगे.
  • उन्‍होंने कहा कि हमने सरकार में आने के बाद सात लाख से ज्‍यादा किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्‍शन देने का काम किया है.
  • उन्‍होंने भ्रष्‍टाचार पर हमला करते हुए कहा कि हमने देखा है कि नेताओं के बड़े-बड़े मकान बन जाते थे.
  • मगर भाजपा सरकार 10 लाख परिवारों को आवास देने जा रही है.
  • यही नहीं उन्‍होंने किसानों से कहा कि आधार नंबर अब जनधन खातों से लिंक किया जाएगा ताकि किसानों का हक कोई दूसरा न मार सके.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें