उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आज किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी से मुलाक़ात कर उनके समक्ष अपनी मांगे रखी. साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाईक के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र सौंपा.
मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन:
भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष तिवारी की अगुवाई में आज सैकड़ों किसानों उपजिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे.
उपजिलाधिकारी संतोष कुमार से मिल कर किसान यूनियन ने अपनी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही कार्यालय पर पहुँच कर मुख्यमंत्री और राज्यपाल को संबोधित दस सूत्रीय ज्ञापन मांग पत्र दिया है ।
इन मागों को लेकर सौंपा ज्ञापन:
एसडीएम को दिये गये मांग पत्र में बाढ़ से किसानों के फसल में हुए नुकसान का मुआवजा दिलाने.
सीएचसी टिकैतनगर में पंजीकरण काउंटर की व्यवस्था करवाने.
कस्बा इचौली के प्रेम मौर्या की बंद नाली खुलवाने को लेकर
शाहपुर पटटी इटौंरा की पानी टंकी चालू कराने के संबंध में.
वहीं दरियाबाद, सिरौलीगौसपुर और पूरेडलई में निराश्रितों को आवास और शौचालय दिलवाने सहित दस सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
इस मौके पर नौमीलाल तहसील अध्यक्ष प्रेम मौर्य, मयाराम, राम केदार, राधेलाल, विल्लू, सोनू, साहेब लाल सहित दर्जनों भारतीय किसान संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]