Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

शहीदों के दसवें पर किसानों ने मुंडन कराकर दी श्रद्धांजलि

Farmers Leader Paid Tribute to Pulwama Martyrs by Shaved Head

Farmers Leader Paid Tribute to Pulwama Martyrs by Shaved Head

पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है। लोग अपने अपने तरीके से शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। शहीदों की शहादत के दसवें दिन राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर शहीदों को मुंडन कराकर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर कई किसान नेता मौजूद रहे।

किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचपी भूधर के नेतृत्व में गाँधी प्रतिमा पर शहीदों की याद में दसवां का कार्यक्रम रखा गया। इस दौरान पार्टी के कई लोगों ने मुंडन कराया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आज भी किसान मजदूर संघर्ष पार्टी के लोगों ने पुलवामा शहीद जवानों की दसवीं पर उन्हें याद किया। पार्टी के लोगों ने अपने बाल सिर से मुंडवाए और कहा शहीद जवान हमारे किसान ही थे। हमारे किसानों, मजदूरों के बच्चे थे।उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पुलवामा आतंकी हमले का सरकार कठोरतम जबाव दे यही देशवासियों की तरफ से शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गौरतलब, 14 फरवरी को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। इस काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं और 2500 जवान शामिल थे। उसी दौरान बाईं ओर से ओवरटेक कर विस्फोटक से लदी एक कार आई और उसने सीआरपीएफ की बस में टक्कर मार दी थी। आतंकवादी ने जिस कार से टक्कर मारी थी, उसमें करीब 60 किलो विस्फोटक थे। इसकी वजह से विस्फोट इतना घातक हुआ कि इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

ममता बनर्जी लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर तानाशाही व्यवहार कर रहीं : महेन्द्र नाथ 

UP ORG DESK
6 years ago

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय बीजेपी कार्यालय में कर रहे है बैठक, बीजेपी महामंत्री अशोक कटारिया पंकज सिंह, जेपीएस राठौर दया शंकर सिंह सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद, लोक सभा के उप चुनाव को लेकर प्रदेश संगठन की हो रही है बैठक.

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ: दिव्यांगजन के लिए हेल्पलाइन 18001200651 जारी

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version