हमीरपुर :किसानों ने अन्ना जानवरों को लेकर तहसील में किया जमकर हंगामा
- हमीरपुर-अन्ना जानवरों को लेकर मचा हाहाकार गुस्साए किसानों ने सरकारी स्कूल में अन्ना मवेशियो को किया बंद।अधिकारी बेखबर।
- अन्ना जानवरों को लेकर जहाँ योगी सरकार सख्त दिखाई दे रही है, और वीडियो कांफ्रेंसिंग कर के सारे जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि गौशाला का प्रबंध कर के अन्ना जानवरों को 10 जनवरी तक बंद कराया जाये |
- लेकिन इसका फिलहाल हमीरपुर में असर होता दिखाई नहीं दे रहा है |
अन्ना जानवरों को लेकर किसानों में हाहाकार मचा हुआ है
- यहाँ तमाम किसान आज अन्ना जानवरों को लेकर तहसील में घुस गए और जम कर हंगामा काटा है !
- सड़कों पर अन्ना जानवरों की यह तस्वीरें हमीरपुर की हैं यहाँ अन्ना जानवरों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है,
- और रात दिन अपने खतों की निगरानी करने वाले किसानों ने इन अन्ना जानवरों से आजिज आकार इन जानवरों को हांकते हुए तहसील पहुंचा दिया
- तहसील में इन जानवरों को बंद कर के जम कर हंगामा काटा है,
- किसानों का कहना है कि नज़र चूकते ही यह उनकी फसलों को चट कर जाते हैं
- बुंदेलखंड इलाके में अन्ना प्रथा कोई नै समस्या नहीं
- यहाँ पिछले डेढ़ दशक से किसान सूखे की मार से जूझता चला आ रहा है
- जब किसानों के पास खुद के खाने का बंदोबस्त नहीं बचा तो उसने अपने जानवरों को छोड़ दिया और आज वही जानवर उनके लिए जी का जंजाल बन गए हैं
अन्ना जानवरों से किसानों को मुक्ति मिल जाये इसके लिए पिछली सरकारें भी कई घोषणाएँ कर चुकी हैं
- अब मौजूदा योगी सरकार ने भी सारे जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं की गौशाला खुलवा कर अन्ना जानवरों को बंद कराया जाये |
- लेकिन हमीरपुर में इसका असर फिलहाल अभी होता दिख नहीं रहा है, और किसान अन्ना जानवरों को लेकर प्राथमिक विद्यालय बड़ा घाट बरोली खरका मे कैद किया |
गौशाला खुलवा कर अन्ना जानवरों को बंद कराया जाये
- आवारा पशुओं जनपद हमीरपुर के सरीला तहसील का है जहाँ बरोली खरका के ग्राम वासियों ने अन्ना पशुओं से नाराज होकर गाँव मे घूम रही अन्ना गायो को गाँव के ही स्कूल मे ले जाकर कैद कर दिया.|
- जब स्कूल में जाकर देखा गया तो बच्चे इतने ज्यादा परेशान दिख रहे थे कि अन्ना गाँयो के शोर की वजह से सही ढंग से पढ़ाई भी नही कर पा रहे थे |
- जब इस संबंध मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक स्वामिदीन से पूँछा गया की सर क्या आप स्कूल मे गाँयो को भी पढ़ाते है, |
- तो उन्होने बताया की नहीं हम गाँयो को नही बच्चो को पढ़ाते है .परन्तु गाँव के लोगो ने इन अन्ना गायो को स्कूल मे कैद कर दिया है जिसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने अपने उच्च अधिकारियो को दे दी है |
- .अब देखना है कि कब तक ये अन्ना गाय स्कूल मे रहेगी .या गौशाला जायेगी. |
क्या कहते है।जिम्मेदार।
- मनोज कुमार (खण्ड शिक्षा अधिकारी गोहांड )का कहना है।कि इसकी जानकारी नही है।ऐसा कोई मामला है।
- तो इसको दिखवाते है।
- सरीला एसडी एम् रावेंद्र सिंह का कहना है की मीडिया से मामला संज्ञान में आया है।
- मोके पर जाकर जांच की जाएगी।जो दोषी होगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें