उन्नाव जिले के किसान दिल्ली में सीखेंगे खेती के गुर,कृषि विज्ञान केंद्र पूसा में लेंगे प्रशिक्षण।
Unnao :भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के निर्देशन में कृषि तकनीकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान कानपुर के सहयोग से कृषि विज्ञान केन्द्र जनपद उन्नाव के 50 प्रगतिशील कृषक 17 अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 17 अक्टूबर को एग्री स्टार्टअप कांनक्लेव एवं किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे तथा किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त भी किसानों के खाते में डालने का शुभारंभ करेंगे इस अवसर पर जनपद उन्नाव के 50 प्रगति शील कृषक एवम कृषि विज्ञान केंद्र के नोडल अधिकारी इंजीनियर रमेश चंद्र मौर्य एवम डा जय कुमार यादव सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर जय कुमार यादव ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पूसा पर पहुंच कर किसानों को नवीन तकनीकों से की जा रही खेती से रूबरू कराया जाएगा। भारत सरकार द्वारा किसानों को जागरूक करने के लिए तथा नवीन तकनीकों से रूबरू होने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र अपने परिसर में प्रधानमंत्री जी का सीधा प्रसारण देखने के लिए केंद्र के सभागार में आयोजित कर रहा है जो किसान दिल्ली नहीं जा सके हैं, वह कृषि विज्ञान केंद्र में उपस्थित होकर प्रधानमंत्री की वार्ता का एवं उनकी योजनाओं का सीधा प्रसारण देख सकते हैं।
Report:- Sumit