उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावो के मद्देनजर सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी फिर से सत्ता में वापसी के लिए पूरी कोशिश में लगी है जिसके लिए वह इन दिनों लगातार नयी-नयी योजनाओं को शुरू करके मतदाताओं को लुभाना चाहती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार की कई योजनाओं का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है। मगर आज सीएम अखिलेश यादव की ऐसी ही एक योजना को किसानो द्वारा रोक दिया गया है।
रुका समाजवादी आवासीय योजना का काम :
- पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश के किसान अपनी मांगो को लेकर नोएडा में प्रदर्शन कर रहे थे।
- आज सुबह उन्होंने उग्र रूप धारण करते हुए समाजवादी आवासीय योजना के निर्माण कार्य को रोक दिया।
- किसानो का एक पूरा समूह निर्माण स्थल पहुंचा और मजदूरों को काम न करने को कहा।
- भाकियू का कहना है कि जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानेगी, काम नहीं शुरू होगा।
यह भी पढ़े : नोटबंदी: आप कार्यकर्ताओं ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला
- दरअसल किसान चाहते है कि किसान कोटे की योजना के जरिया उन्हें जमीनों का आवंटन किया जाए।
- इसके अलावा उन्हें प्रदेश के विश्वविद्यालयो, कॉलेजों और स्कूल में 20 प्रतिशत आरक्षण मिले।
- साथ ही सभी सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों की नौकरी में 50 प्रतिशत आरक्षण मिले।
यह भी पढ़े : अगर ऐसे जमा किये नोट तो 7 साल तक की हो सकती है जेल!