कृषि कानून का विरोध कर रहे किसान आज मना रहे काला दिवस
कृषि कानूनों के विरोध में किसान द्वारा आज मनाए जा रहे काले दिवस को देखते हुए दिल्ली के कई जगहों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। ग्रेटर कैलाश के SHO ने बताया,”हम सभी गाड़ियों की जांच कर रहे हैं,चाहे वो परमिट गाड़ी भी हो क्योंकि कहीं उस गाड़ी में कोई किसान न जा रहा हो।”
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के दौरान किसानों से विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की है। केंद्र ने कहा है कि बातचीत के जरिए मामले को सुलझाना चाहिए। वहीं किसानों की मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को तुरंत रद्द कर देना चाहिए।
देश में कोरोना से अब तक तीन लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा मौत कोरोना की दूसरी लहर में हुईं हैं। लेकिन इसके बावजूद जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच किसान संगठन आज दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे है। दरअसल किसानों के आंदोलन को आज 6 महीने पूरे हो रहे हैं। इसलिए वो तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आज ‘ब्लैक डे’ मनाएंगे
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि, ‘हम भारत सरकार का पुतला जलाएंगे। हम सिर्फ काले झंडे लगाएंगे। कोई भीड़-भाड़ या जनसभा नहीं होगी। कोई दिल्ली नहीं जा रहा है। लोग जहां भी होंगे वहीं झंडे लगाएंगे।’वहीं कई राजनीतिक दलों ने किसानों के आंदोलन और आज के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें