उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक किसान के बेटे ने कैट परीक्षा में प्राप्त किये 98.7 परसेंटाइल प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है। इस होनहार छात्र की हर जगह चर्चा हो रही है।
कौन है किसान का बेटा?
- जानकारी के मुताबिक, मेरठ के रोहटा ब्लॉक के गांव मढ़ी के एक किसान के बेटे ने कैट 2016 (कॉमन एडमिशन टेस्ट) की परीक्षा में 98.7 परसेंटाइल हासिल किया है।
- होनहार निशांत चौधरी ने मेरठ कैट परीक्षा 2016 में 98.7 परसेंटाइल प्राप्त करने पर अपने घरवालो को इसका श्रेय दिया है।
- जिन्होंने उसे बहुत सहयोग दिया। निशांत के बड़े भाई बैंगलुरु में सॉफ्टवेर इंजीनियर हैं।
- निशांत ने बताया कि कैट परीक्षा में वो दिन कई-कई घंटों तक पढ़ाई किया करता था।
- इसके अलावा वो मेरठ एक कोचिंग इंस्टिट्यूट से कोचिंग भी लेता था।
- निशांत के पिता गांव में खेती करते हैं। निशांत ने बताया कि उसके साथ आर्थिक परेशानी भी आयी थी।
- लेकिन कैट के नतीजे आने के बाद आज उसकी फॅमिली गर्व कर रही है।
- निशांत का सपना है कि वो किसी अच्छे आईआईएम में एडमिशन लेकर बेहतर जॉब प्राप्त करे।
- आपको बता दें कि निशांत ने मेरठ जिले में दूसरे नम्बर हैं जबकि मेरठ की तेजस्वी गुप्ता ने सबसे ज़्यादा 99.71 परसेंटाइल हासिल की है।
- तेजस्वी गुप्ता फिलहाल कानपुर एचबीटीआई की इंजीनियरिंग ब्रांच में पढाई कर रही है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें