Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

रात के अंधरे में प्रदर्शन विपक्ष की साजिश- राकेश त्रिपाठी

Rakesh Tripathi BJP

Rakesh Tripathi BJP

भारतीय जनता पार्टी ने सपा द्वारा किसानों के लिए घड़ियाली आंसू बहाने से पहले अपने कार्यकाल के कारनामों का अध्ययन करने की नसीहत दी। प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार ने पहली बार बाजार हस्तक्षेप योजना के अन्तर्गत किसानों का आलू क्रय करने की योजना लागू की। सरकार ने शीतगृहों की संख्या बढ़ाकर भण्डारण क्षमता को बढ़ाया है। जिससे आलू किसानों की उपज का मूल्य पहले से कही ज्यादा मिल रहा है। किसान स्वाभिमानी होता है वह रात के अंधरे में प्रदर्शन नहीं करता है यह विपक्ष की साजिश है।

प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार ने गेहूॅ खरीद, धान खरीद, गन्ना खरीद और दलहन खरीद के साथ ही आलू खरीद की व्यवस्था की है। भाजपा सरकार ने पहली बार आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया और उपज को खरीदने के लिए किसानों को आश्वस्त किया है। विगत वर्षो में कोल्डस्टोरेज की संख्या 1649 थी और भण्डारण क्षमता 124.94 लाख मीट्रिक टन थी तो अब भण्डारण क्षमता बढ़कर 142.18 लाख मीट्रिक टन हुई है। यह आलू किसानों के हित में भाजपा सरकार की शुरूआती बड़ी पहल है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार का पहला वर्ष पूर्ण रूप से किसानों को समर्पित रहा है। किसान कर्जमाफी, रिकार्ड गेहूॅ और धान की खरीद, गन्ना किसानों का भुगतान, भाजपा सरकार ने किसान हित में अभूतपूर्व कार्य किए सपा सरकार की चीनी मिलों से सांठ-गांठ पर हाईकोर्ट को भी फटकारना पड़ा था, किसान बदहाल था। आज भाजपा सरकार किसान-नौजवान की अर्थिक उन्नति के काम में जुटी है। आलू किसानों की उपज को पूर्वोत्तर तथा दक्षिण के राज्यों में भी बाजार उपलब्ध कराने को सरकार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने समर्थन मूल्य बढ़ाने के भी संकेत दिए है। विपक्ष की हताशा, निराशा ने उसे ओछे हथकण्डो के लिए विवश किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष द्वारा प्रायोजित प्रदर्शन दिशाहीन, मुद्दा विहीन राजनीति है।

Related posts

शराब की ई-लाटरी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच शराब की ई-लाटरी की प्रक्रिया विकास भवन में शुरू। जनपद के 142 देशी, 46 अंग्रेजी व 47 बीयर की दुकानों तथा 2 माडल शाॅप हेतु हो रही है आज ई-लाटरी की प्रक्रिया। राजस्व विभाग के राहत आयुक्त बने नोडल अधिकारी के देख-रेख मे हो रही है ई-लाटरी की प्रक्रिया। कानून-व्यवस्था के मद्देनजर डीएम एसपी लगातार बनाये हुये है लाटरी स्थल पर नजर। सदर कोतवाली के विकास भवन मे हो रही है ई-लाटरी की प्रक्रिया।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

सीएम योगी के इस मंत्री के खिलाफ जारी हुआ ‘गैर जमानती वारंट’

Shashank Saini
7 years ago

पत्नी ने लगाया ससुरालीजनों पर दहेज़ उत्पीड़न का आरोप

Short News
6 years ago
Exit mobile version