किसान यूनियन ने शुरू किया जल सत्याग्रह
-सीतापुर को जोड़ने वाली सड़क बनवाये जाने को लेकर जल सत्याग्रह
-हरदोई से सीतापुर को जोड़ने वाले मार्ग के लिए जल सत्याग्रह
-कुल्हावर पुल से सीतापुर जाने वाले मार्ग को किया अवरुद्ध
-326 गांवों के करीब 52 हजार किसान निकलते है इसी मार्ग से
हरदोई में सीतापुर जाने वाले मार्ग को बनवाये जाने के लिए किसान यूनियन ने कुल्हावर पुल के पास जल सत्याग्रह शुरू किया है।किसान नेताओं का कहना है कि लगभग 24 किलोमीटर के मार्ग पर 326 गांवों के करीब 52 हजार गन्ना किसान समेत अन्य को काफी दिक्कतें उठानी पड़ती है।
हरदोई जनपद से सीतापुर को जोड़ने बाले पिहानी कुल्हावर घाट पर किसानो के द्वारा जल सत्याग्रह किया जा रहा है।इसका नेतृत्व भारतीय किसान यूनियन अवध संग़ठन के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्यामू शुक्ला द्वारा किया जा रहा है।इस जल सत्याग्रह के दौरान प्रदेश महामंत्री मयंक सिंह चौहान सदर तहसील अध्यक्ष भोले सिंह ,शाहाबाद तहसील अध्यक्ष राहुल मिश्रा समेत सैकड़ो की संख्या में किसान नदी उतर कर प्रदर्शन कर रहे है।
किसान नेताओं का कहना है कि इस मार्ग को सही कराए जाने के लिए कई बार शिकायती पत्र दिए गए लेकिन कोई कार्यवाई नही की जा रही है।मामले की सूचना पाकर मौके पर कोतवाल पिहानी महेश चंद्र व तहसीलदार शाहाबाद भी पहुंचे।किसान नेता फिलहाल जल सत्याग्रह कर रहे है।
विजुअल