Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आलू फेंकने वालों पर जिला प्रशासन कसेगी नकेल

प्रदेश में आलू शीतगृहों से अभी तक फेंका जा रहा है। किसानों की भी मजबूरी है कि वह आलू को छुटाने की स्थिति में नहीं है। करीब 15 हजार कुंतल आलू अभी तक शीतगृहों की ओर से सड़को पर फेंका जा चुका है। पांच साल के बाद इस बार भी जिले में आलू फेंकने  की नौबत आ रही है। शीतगृहों में अभी भी आलू पड़ा हुआ है।

यह भी धीरे-धीरे फेंका जा रहा है। कई कोल्ड स्टोरेज स्वामियों ने गड्ढे करवाकर आलू का निस्तारण करवा दिया है। बस्तियों के निकट आलू फेंकने  से महामारी का खतरा मंडरा रहा है।

Throw potatoes

शीतगृह से भी आलू नहीं ले जा रहे है व्यापारी

जिले में 70 कोल्ड स्टोरेज में 6 लाख 36 हजार मीट्रिक टन आलू पिछली बार भरा गया था। जब कि उत्पादन 12 लाख मीट्रिक टन से भी अधिक हुआ था। आलू की अधिक पैदावार वाले इस जिले में आलू की यह गति होगी यह अंदाजा भी नहीं था।

लंबे समय बाद किसानों केा इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ा जो किसानों को कोल्ड में ही आलू छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। शीतगृहों  में आलू का भंडारण शुल्क 220 रुपए प्रति कुंतल निर्धारित किया गया था।

ऐसी स्थिति में किसान न तो भंडारण शुल्क देने की स्थिति में थे। अच्छी क्वालिटी का आलू किसानों ने पहले ही कोल्ड से बाहर करा लिया। मगर सेकेंड ग्रेड के आलू को किसान कोल्ड से बाहर निकालने को तैयार नहीं हैं। इस चक्कर में कोल्ड स्टोरेज स्वामियों को आलू फेंकना पड़ रहा है।

दरअसल कई शीतगृह स्वामियों ने किसानों के नाम पर भंडारण कर रखा था। यही आलू ज्यादातर फेंका जा रहा है। प्रक्रिया के अनुसार बगैर किसी की सहमति के बिना आलू फेंका   नहीं जा सकता।

अधिकारी देंगे आलू स्वामियों को देंगे नोटिस

जिला आलू विकास अधिकारी नेपालराम ने बताया कि जिन किसानों ने आलू नहीं छुड़ाया है। शीतगृह स्वामी नियमानुसार पहले उनको नोटिस देंगे। इसके बाद यदि वे आलू छुड़ाने नहीं आते हैं तो इसका निस्तारण कराया जा सकता है।शीतगृह स्वामी आलू फेंकते वक्त यह भी नहीं देख रहे हैं कि इससें क्या परिणाम होंगे।

शहर के आस पास के ही कई कोल्ड स्टोरेज स्वामियों ने बस्तियों के निकट आलू फिकवा दिया है। कटे फटे आलू से आस पास के लोग भी परेशान होकर रह गए हैं। डीएम ने भी अब सख्ती से शीतगृह स्वामियों को अलर्ट किया है।

Related posts

अखिलेश यादव की छवि बनाने के लिए बनाई गयी 30 लाख लोगो की टीम!

Shashank
8 years ago

एक साथ 4 मौतों की ख़बर सुन हार्टअटैक से युवक की मौत, दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में दिल दहला देने वाले भीषण अग्निकांड में पाली इलाके के मारे गए एक ही गांव के चार लड़के, जैसे ही गांव पहुंची ख़बर मरने वालों के चचेरे चाचा की हुई हार्ट अटैक से मौत।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

लखनऊ: olx पर खरीददार बनकर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा

UP ORG Desk
6 years ago
Exit mobile version