खेती में बढ़ती लागत और कर्ज के तले दबता किसान, बीजेपी की देन: आनंद भदौरिया
लखीमपुर खीरी। विकास कार्यों को जनता के बीच में ले जाने का आह्वान किया और 2019 के आम लोकसभा चुनाव में भाजपा आरएसएस जैसी जन विरोधी ताकतों को जो देश और प्रदेश की सत्ता में बैठकर जनता के विरुद्ध ही नीतियों का निर्माण कर रही है। उन्हें उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। किसानों की खेती में बढ़ती लागत और कर्ज के तले दबता किसान तो दूसरी तरफ आवारा जानवरों से बर्बाद होती फसलें खेती की बढ़ती लागत।
एमएलसी ने सपा नेता के आवास पर सपा कार्यकर्ताओं संग की बैठक
मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के ग्राम सेमरा घाट में समाजवादी पार्टी सीतापुर एमएलसी आनंद भदौरिया ने सपा नेता क्रांति कुमार सिंह के आवास पर सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं की बैठक की और समाजवादी पार्टियों के नीतियों कार्यक्रमों और सपा सरकार द्वारा कराए गए।
किसानों को बर्बादी की तरफ धकेल रही बीजेपी: आनंद भदौरिया
डीएपी, एनपीके, पोटाश, यूरिया, डीजल, पेट्रोल, मजदूरी के बढ़ते दाम सीधे तौर पर किसानों को बर्बादी की तरफ धकेल रहे। इस बैठक में सेमरा घाट के प्रधान रंजीत कुमार सिंह अलियापुर के ग्राम प्रधान विप्लव कुमार सिंह ने एवं बूथ प्रभारियों ने माल्यार्पण कर आनंद बदरिया जी का स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन भारी बहुमत से चुनाव जीतेगा।
रिपोर्ट: संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें