फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल (farrukhabad ram manohar lohiya) में बीते एक महीने से लगातार बच्चों की मौत का सिलसिला जारी है. हैरानी की बात ये है कि इन बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है, इसकी पुष्टि डीएम की रिपोर्ट में हुई है. रिपोर्ट के बाद हड़कंप मच गया. जबकि इस मामले में CMO-CMS और डॉक्टरों पर FIR दर्ज भी हुई.
CMO-CMS और DM हटाये गए:
- ऑक्सीजन कांड के बाद CMO-CMS और DM हटाये गए:
- ऑक्सीजन कांड के बाद बड़ी कार्रवाई की गई है.
- CMO और CMS (महिला) को हटा दिया गया है.
- वहीँ डीएम को लापरवाही बरतने के कारण हटाया गया है.
- CMO और CMS (महिला) सहित डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया.
- सरकार द्वारा कहा गया है कि शासन स्तर पर इस मामले की छानबीन कराई जाएगी.
- वहीँ जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है.
रिपोर्ट में खुलासा: ऑक्सीजन और दवाओं की कमी
- लोहिया अस्पताल के एसएनसीयू में 49 बच्चों की मौत के पीछे ऑक्सीज़न की कमी को बड़ी वजह बताया गया है.
- पूरे मामले में शहर कोतवाली में CMO और CMS समेत कई डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
- फर्रुखाबाद एसपी दयानंद मिश्र के अनुसार, FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
- बच्चों की मौत के पीछे इनकी लापरवाही की बात डीएम की रिपोर्ट में है.
- गौरतलब है कि गोरखपुर के BRD मेडिकल कॉलेज में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था.
- लेकिन उस वक्त सरकार ने ऑक्सीज़न की कमी के कारण मौत की बात को ख़ारिज कर दिया था.
- वहीँ बाद में BRD प्रिंसिपल समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
सिटी मजिस्ट्रेट ने भी माना: ऑक्सीजन की कमी ने ली जान
- लोहिया महिला अस्पताल आईं 19 प्रसूताओं की गोद भरने से पूर्व ही सूनी हो गई.
- आंकड़ों की यह बानगी तो केवल 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच के ही हैं.
- वहां अव्यवस्था का आलम ये है कि CMO तक को मौतों का कारण नहीं मालूम है.
- CMO से लेकर डॉक्टर तक एक ही भाषा बोलते दिखाई दे रहे थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें