उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में शुक्रवार 15 सितम्बर को बहुजन समाज पार्टी ‘BSP’ के नेता और कार्यकर्ताओं के किया बसपा का श्राद्ध. इस दौरान श्राद्ध भोज का भी इंतज़ाम किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकार्ताओं ने बसपा का श्राद्ध भोज किया.
बसपा नेता महेंद्र कटियार ने कराया बसपा का श्राद्ध-
- फर्रुखाबाद जिले में 1992 से लगातार बसपा पार्टी में कई पदों पर रहे दर्जनों नेताओ ने बसपा छोड़ने की घोषणा के साथ सपा का दामन थामने की बात कही है.
- जिसमें मुख्य रूप से बसपा के विधानसभा प्रत्याशी बनाये गए महेन्द्र कटियार भी शामिल हैं.
- बता दें कि विधानसभा चुनाव 2017 महेन्द्र कटियार का टिकट काटा गया था.
- जिसके बाद कटियार ने अंदर ही अंदर विरोध करना शुरू कर दिया था.
- बता दें की महेंद्र कटियार की टीम में जिले के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत कई लोग शामिल हैं.
- उनका कहना है कि हमने दिन रात मेहनत करके पार्टी का जनाधार बहुत आगे बढाया.
- लेकिन वर्तमान समय मे पार्टी की नीतियां बदल चुकी हैं.
- इस पार्टी का मुख्य उद्देश्य अब अपने कार्यकर्ताओ का आर्थिक शोषण करना है.
- जोकि अब हम लोगो के बस से बाहर हो गया है.
चुनाव की तैयारी के बाद कटा गया मेरा टिकट-
- बसपा पार्टी का मुख्य उद्देश्य केवल पैसा पैदा करना ही है.
- कटियार ने कहा कि जिस समय मैं चुनाव की पूरी तैयारी कर चुका था.
- मेरे समाज के हजारों लोग मुझे जिताने के लिए अपनी जान लगाए हुए थे.
- उसी समय मेरा टिकट काट दिया गया था.
- उन्होंने कहा कि बसपा पार्टी के लोगों ने ही उसको गड्ढे में डाल दिया है.
- जहां से निकला उसके लिए अब बहुत मुश्किल हो गया है.
- बसपा में जो आदमी ईमानदारी से काम करेगा उसको अहमियत नही दी जायेगी.
- यदि बसपा के यह सभी पदाधिकारी सपा में शामिल हो जाते है.
- तो ऐसी स्थिति में बसपा का जिले में खतरा पैदा हो सकता है.
कार्यकर्ताओ ने किया बसपा का श्राद भोज-
- बता दें कि पार्टी छोड़ने की घोषणा करने के बाद उन्होंने सभी को भोजन कराया.
- इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बसपा के श्राद्ध का भोजन है.
- आज हमने अपने साथियों के साथ मिलकर बसपा का श्राद्ध कर दिया है.
- इस दौरान सैकड़ो की तादात में कार्यकर्ताओ ने बसपा का श्राद भोज किया.
- उन्होंने कहा कि 21 तारीख को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलेंगे.
- इस दौरान उनके सामने ही बसपा के करीब 50 पूर्व पदाधिकारियों के साथ सपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे.
- उन्होंने कहा कि अपने व सहयोगियों को सुरक्षित रखने के लिए वह सपा में शामिल हो रहे है.