उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अवैध कब्जों और अतिक्रमण को लेकर ख़ासा सख्त है. जिसे लेकर प्रदेश भर में अवैध कब्जों और अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. इसी क्रम में फर्रुखाबाद में भी नगर निगम की टीम सड़क किनारे लगाई जा रही फेरीयों को हटाने पहुंची. लेकिन फेरी हटाने पहुंची ये टीम साथ में गरीबों के तरबूज भी ले गई.
ये भी पढ़ें :CM योगी का दो दिवसीय इलाहाबाद दौरा, जानें मिनट-टू-मिनट जानकारी!
नगर नगम में चली अफसरों की तरबूज पार्टी-
- फर्रुखाबाद बाद में आज अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया.
- जिसके चलते नगर निगम की टीम आज सड़क किनारे लगाई जा रही फेरीयों को हटाने पहुंची.
- लेकिन इस टीम ने एक तरफ जहाँ सड़क किनारे लगी फेरियों को हटवाया वहीँ दूसरी तरफ गरीबों के तरबूज को भी उठा ले गई.
ये भी पढ़ें :5 जून को सीएम योगी कर सकते हैं अलीगढ़ का संभावित दौरा!
- बता दें कि ईओ रोली गुप्ता ट्रॉली में लाद कर ये तरबूज ले गईं.
- जिसके बाद नगर निगम के दफ्तर में इन अफसरों ने मिल कर तरबूज पार्टी की.
- बात दें कि नगर निगम की ईओ ने भी दफ्तर मे बैठ कर गरीबों के इस मीठे तरबूज का लुत्फ़ उठाया.
ये भी पढ़ें :CM योगी कल करेंगे मिर्ज़ापुर दौरा, जानें मिनट-टू-मिनट जानकारी!