प्रदेश सरकार के मंत्री चेतन सिंह चौहान ने आज जिले में पहुंच कर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान चेतन सिंह के साथ फर्रुखाबाद भोजपुर विधानसभा के विधायक नागेन्द्र सिंह ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
जिले के विधायक का अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा फुट पड़ा ।
विधायक नागेन्द्र सिंह ने बिजली बिभाग पर गंभीर आरोप लगाये और
मंत्री के सामने साफ़ कहा आज बिजली विभाग के अधिकारी एसडीओं
रेबन्यु बसुलने के चक्कर में किसानों पर एफआईआर दर्ज करा देते है।
ये भी पढ़ें : वीडियो: इस पाकिस्तानी डांसर का ‘वो’ वीडियो जो भारत में हुआ वायरल!
इससे आज सरकार की मंशा पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है।
एसडीओ पैसा वसूलते है और एफ़आईआर लाइन मैन के खिलाफ होती है।
नगर के एक्ससीएन पंकज अग्रवाल आज बिधायक से अभद्रता पर उतारू है
ये भी पढ़ें : विशेष: आखिर क्यों भारत के इस गाँव में सभी के शरीर पर लिखा है ‘श्रीराम’!
किसानो को ट्रांसफार्मर नहीं मिला रहा है।
किसानो के ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट में विधायक की बात मान्य नहीं है।
अगर विधायक का लेटर मान्य नहीं होगा तो आप जनपद में नहीं रह ।
पायेगे बिजली बिभाग के स्टोर में जिसका लेनदेन हो जाता है उसका काम तुरंत हो जाता है।
और रही बिजली बिभाग के अफसरों का बीडीओ मै बनबा कर दूंगा विधायक के
इन आरोपों से मंत्री चेतन सिंह चौहान सन्न रह गए ।
मंत्री के सामने बिधायक के द्वारा लगाये गए आरोपों से यह तो साफ़ है
आज जिले में अफसरो पर किसी की कोई लगाम नहीं रह गयी है।
वही मंत्री चेतन सिंह चौहान ने अधिकारियो को हिदायत देकर कहा कि आप
लोग सुधर जाये नहीं तो कड़ी कर्यबाही होगी साथ ही प्रदेश में बढ़ते अपराध पर साफ़ कहा
कि अपराधी किसी भी हालत में बक्शे नहीं जायेगे।