Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फर्रुखाबाद: भाजपा ने फतेहचंद वर्मा को नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया

Fatehchand Verma the New Bjp District President of Farrukhabad

Fatehchand Verma the New Bjp District President of Farrukhabad

फर्रुखाबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने फर्रुखाबाद जिले के नए जिलाध्यक्ष के रूप में फतेहचंद वर्मा [ Fatehchand Verma ] को नियुक्त किया है। वर्मा सांसद मुकेश राजपूत के करीबी माने जाते हैं और उनके नाम की घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ेंः  उत्तर प्रदेश भाजपा के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा

फतेहचंद वर्मा की राजनीतिक यात्रा [ Fatehchand Verma ]

फतेहचंद वर्मा की राजनीतिक यात्रा 1992 में राम मंदिर आंदोलन से शुरू हुई। वे पेशे से शिक्षक हैं और वर्तमान में आदर्श जनता इंटर कॉलेज, रानू खेड़ा में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं। एमए और बीएड की शैक्षिक योग्यता रखने वाले वर्मा 1995 से 2000 तक अपने गांव नगरिया देवधरापुर के प्रधान रहे।

उनका राजनीतिक अनुभव काफी समृद्ध है। वर्ष 2000 में जन क्रांति पार्टी से जुड़ने के बाद वे जिला पंचायत सदस्य चुने गए। उनके परिवार में राजनीतिक सक्रियता का सिलसिला जारी है। वर्मा के छोटे भाई शील चंद्र राजपूत की पत्नी शकुंतला देवी भी भाजपा से जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं और वर्तमान में कमालगंज की ब्लॉक प्रमुख हैं।

सांसद मुकेश राजपूत के साथ नजदीकी संबंध [ Fatehchand Verma ]

जिलाध्यक्ष बनने से पहले फतेहचंद वर्मा भाजपा जिला कार्यकारिणी में महामंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे थे। सूत्रों के अनुसार, सांसद मुकेश राजपूत के साथ उनके नजदीकी संबंधों ने उन्हें यह पद दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दो बार जिलाध्यक्ष रह चुके निवर्तमान अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने भी इस पद के लिए आवेदन किया था, लेकिन उन्हें तीसरा कार्यकाल नहीं मिल सका।

कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत

नए जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद भाजपा के जिला कार्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को धैर्य बनाए रखने की नसीहत दी गई। बैठक में मौजूद दावेदार अपनी-अपनी गुणा-गणित लगाते रहे।

भाजपा जिला चुनाव अधिकारी सुमन चतुर्वेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, डॉ. भूदेव सिंह राजपूत, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, विमल कटियार आदि की मौजूदगी में जिला संगठन प्रभारी शिव महेश दुबे ने फतेहचंद वर्मा को नए जिलाध्यक्ष के रूप में घोषित किया। संचालन चीनी मिल उपाध्यक्ष जय गंगवार ने किया।

फतेहचंद वर्मा [ Fatehchand Verma ] के नए जिलाध्यक्ष बनने से भाजपा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उनके नेतृत्व में पार्टी फर्रुखाबाद में और मजबूत होगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है। वर्मा के राजनीतिक अनुभव और सांसद मुकेश राजपूत के साथ उनके मजबूत संबंधों को इस पद के लिए उनके चयन का प्रमुख कारण माना जा रहा है।

Related posts

8 साल के बच्चे की हत्या कर कुएं में फेंका गया शव, गले पर खरोंच के निशान, गांव के बाहर कुएं में मिला शव, दो दिनों से लापता था बच्चा, कोतवाली रुदौली के गौहन्ना गांव का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

फुफेरे भाई ने युवती से किया रेप

Desk
2 years ago

प्रेमिकाओं को गिफ्ट देने के लिए 7 युवक बन गए लुटेरे, 1 सप्ताह पूर्व व्यापारी से तमंचे के बल पर 1 लाख 50 हजार रुपये की किये थे लूट, 30 हजार रुपये समेत दो तमंचा, कारतूस, 2बाइक, 7 मोबईल, कीमती कपड़े पुलिस ने किया बरामद, प्रेमिका को खुश करने के लिए लूट की वारदात को दीया था अंजाम, बरहज थाने की पुलिस ने बेलडाड़ से किया अरेस्ट.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version