Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नॉएडा में फैशन डिज़ाइनर शिप्रा मलिक रहस्यमयी ढंग से गायब, वारदात ने एक बार फिर खोली पुलिस प्रशासन की पोल।

प्रदेश में आपराधिक गतिविधियाँ कम होने का नाम नही ले रही हैं। ताज़ा मामला नोएडा का है, एक फैशन डिज़ाइनर शिप्रा मलिक संदिग्ध तरीके से लापता हैं। हाल ही में कुछ दिनों पहले स्नैपडील की इंजीनियर भी संदिग्ध तरीके से लापता हो गयी थी। शिप्रा मलिक के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज़ कर तहकीकात शुरू कर दी है। शिप्रा ने आखिरी कॉल 100 नं. पर किया था, उसके बाद से उसका फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा है।

Shipra Malik

सेक्टर 29 से हुई लापता:

शिप्रा मलिक अपने पति चेतन, डेढ़ साल के बेटे, सास-ससुर और देवर के साथ रहती हैं। चेतन एक बिल्डर हैं, जबकि शिप्रा घर पर ही डिज़ाइनर बुटिक चलाती हैं। पति चेतन के मुताबिक शिप्रा चांदनी चौक जाने के लिए घर से कार में निकली थी। सेक्टर 29 में वे चेतन से मिली, और उसके बाद वो चांदनी चौक निकल गयी। शाम को घर लौटते वक़्त चेतन ने देखा की शिप्रा की कार जीआइपी मॉल के सामने सेक्टर 29 में खड़ी है। कार की खिड़की खुली हुई थी, और चाभी फुट मैट पर पड़ी है। चेतन ने उनका फ़ोन मिलाया तो वो बंद आ रहा था, जिसके बाद चेतन ने पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाई।

आखिरी कॉल 100, आखिरी लोकेशन दिल्ली:

नोएडा के सेक्टर 29 से लापता हुई शिप्रा मलिक के फ़ोन से आखिरी नं.100 डायल किया गया था। शुरुआत में दिल्ली व नोएडा दोनों ही पुलिस ने मामले को लिखने से मना कर दिया, फिर बाद में गुमशुदगी दर्ज़ की गयी। इसके बाद परिवारजनों की लिखित शिकायत पर अपरहण का मामला दर्ज़ किया गया। नोएडा पुलिस ने शिप्रा के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई तो फ़ोन की लास्ट लोकेशन लाजपत नगर(दिल्ली) की है।

Related posts

सांप्रदायिक धुवीकरण की राजनीति कर रहें सपा और भाजपा!

Rupesh Rawat
8 years ago

मेरठ में बेरोकटोक दौड़ रहे 15 साल पुराने वाहन

kumar Rahul
7 years ago

भदोही- भाई द्वारा सगें भाई और भाभी की हत्या का मामला

Desk
3 years ago
Exit mobile version