फतेहपुर जिले में कल होने जा रहे तीसरे चरण के मतदान होना है, जिसमे 2 नगर पालिका परिषद एव 5 नगर पंचायतों के लिए आज शहर के विज्ञान भवन से 375 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया. पुलिस बल की मौजूदगी में पोलिंग पार्टी मतदाता पेटी लेकर अपने अपने पोलिंग बूथ के लिए रवाना हुई. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी तैनात किये गए.
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
- वहीँ जिला अधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया की दो नगर पालिका पांच नगर पंचायत में कल मतदान होना है जिसमे सात नगर निकाय में 2 लाख 57 हजार मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
- 123 मतदान केंद 375 बूथ जिसमे 13 हाइपर जोन बूथ बनाये गए है जिसमे 40 बूथ है और 35 हाइपर सेंसटिव बूथ है जिनमे वीडियो ग्राफ़ी कराई जाएगी और ड्रोन कैमरे की नजर से निगरानी भी रखी जाएगी.
- कोई भी गड़बड़ी होती है तो तीन से चार मिनट में सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच जायेंगे.
- जिले में कुल 29 सेक्टर व 15 जोन के साथ 6 सुपर मजिस्ट्रटेट तैनात किये गए है.
- वहीँ एसपी श्रीपर्णा गांगुली ने बताया की पर्याप्त मात्रा में पुलिस फ़ोर्स हमें मिली है.
- पोलिंग बूथ से 100 मीटर की दुरी पर मतदाता अपने वाहन से जा सकेंगे कोई भी मतदाता मोबाईल फोन लेकर पोलिंग बूथ नहीं जायेगा.
- चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पोलिंग बूथ से 200 मीटर की दुरी पर अपना बस्ता लगेंगे.
- अगर किसी ने कोई गड़बड़ी की तो छोड़ा नहीं जायेगा.
- अभी चुनाव प्रचार के दौरान कुछ लोगो पर आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया गया है जिस पर कार्यवाही हो रही हैं.