Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

फतेहपुर से शातिर चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

Fatehpur arrests vicious thief huge quantity of stolen goods recovered

Fatehpur arrests vicious thief huge quantity of stolen goods recovered

जनपद फतेहपुर-थाना सुलतानपुर घोष
ऽ    दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार
ऽ    लूट का 23 ग्राम सोना व 925 ग्राम चाॅदी के आभूषण,
ऽ    12,600 रूपये, तीन एटीएम, दो मोटर साइकिलें बरामद

दिनांक 16-02-2019 को थाना सुलतानपुर घोष व क्राइम ब्रांच टीम द्वारा सूचना के आधार पर चैकी चैराहा से घेराबंदी करके बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूट से सम्बन्धित 23 ग्राम सोना व 925 ग्राम चाॅदी के जेवरात, 12,600 रूपये, तीन एटीएम, दो मोटर साइकिलें बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के लुटेरे हैं, जिनके  विरूद्ध जनपद फतेहपुर, भदोही, प्रयागराज में लूट, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट आदि के 10 अभियोग पंजीकृत हैं। बरामद सोना, चाॅदी व नकदी लूट की घटनाओं से सम्बन्धित है।
इस संबंध में थाना सुलतानपुर घोष पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-दीपक त्रिपाठी निवासी 23/4 गंगानगर पुराना फाफामऊ सोरांव जनपद प्रयागराज
2-धर्मेन्द्र मौर्या निवासी गोकुलपुर थाना हथगाॅव जनपद फतेहपुर ।
बरामदगी
1- लूट से सम्बन्धित 23 ग्राम सोना
2- 925 ग्राम चाॅदी
3- 12600 रूपये
4- तीन एटीएम
5- दो मोटर साइकिलें
जनपद कासगंज-थाना पटियाली

ऽ    चार लुटेरे गिरफ्तार, अवैध आग्नेयास्त्र,
ऽ    लूट के 45,500 रूपये व दो मोटर साइकिलें बरामद

दिनंाक 15-02-2019 को रात्रि में थाना पटियाली पुलिस द्वारा सूचना के आधार

-2-

पुलिस कार्यवाही के दौरान पटियाली से अलीगढ़ जाने वाले नहर के रास्ते पर कार्यवाही के दौरान चार लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे 315 बोर, 5 जीवित कारतूस, 01 खोखा कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, 05 जीवित कारतूस, दो मोटर साइकिलें, लूट के 45,500 रूपये व विभिन्न बैंक एवं व्यक्तियों की बैंक पासबुक बरामद हुई।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा जनपद कासगंज व एटा के विभिन्न थानों पर लूट की घटनाएं की गयी थी। बरामद रूपये लूट से सम्बन्धित हैं।
इस संबंध में थाना पटियाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्ताार अभियुक्त
1-महिपाल निवासी रजपुरा थाना नयागांव जनपद एटा।
2-राजकुमार निवासी रजपुरा थाना नयागांव जनपद एटा।
3-सरजू निवासी रजपुरा थाना नयागांव जनपद एटा।
4-गजेन्द्र निवासी रजपुरा थाना नयागांव जनपद एटा।
बरामदगी
1-दो तमंचे 315 बोर, 5 जीवित कारतूस, 01 खोखा कारतूस
2- एक तमंचा 12 बोर, 05 जीवित कारतूस
3- लूट के 45500 रूपये
4- घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिलें
5-विभिन्न बैंक एवं व्यक्तियों की बैंक पासबुक

जनपद गाजियाबाद-थाना विजयनगर

अन्तर्राज्यीय 6 वाहन चोर गिरफ्तार,
चोरी की 27 मोटर साइकिलें, एक सेन्ट्रो कार बरामद

दिनांक 15-02-2019 को थाना विजयनगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल/कार चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 06 अभियुक्तों को डीपीएस चैराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेही पर 27 मोटर साइकिलें, एक सेन्ट्रो कार, 07 फर्जी नम्बर प्लेट, 01 मास्टर की बरामद हुई ।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त एनसीआर क्षेत्र में भीड़ भाड़ एवं साप्ताहिक बाजारों से मास्टर की से मोटर साइकिलों के लाॅक खोलकर मोटर साइकिल चोरी कर अन्य जिलों में नम्बर प्लेट बदल कर सस्ते दामों में बेच देते हैं।
इस संबंध में थाना विजयनगर पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
-3-
गिरफ्तार अभियुक्त
1-उपेन्द्र निवासी ग्राम थाना दरियावगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज।
2-रिन्कू निवासी ग्राम थाना दरियावगंज थाना पटियाली जनपद कासगंज।
3-विपिन निवासी ग्राम तुमरिया घाट थाना रजपुरा जनपद सम्भल।
4-तिवारी उर्फ जसरथ निवासी अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूॅ।
5-बच्चू निवासी ग्राम अमीरगंज थाना उझानी जनपद बदायूॅ।
6-सुनील निवासी ग्राम सरौता थाना उझानी जनपद बदायूॅ।
बरामदगी
1-27 मोटर साइकिलें
2-एक सेन्ट्रो कार
3-07 फर्जी नम्बर प्लेट
4-01 मास्टर की
जनपद बाराबंकी-थाना देवा

ऽ    10-10 हजार रूपये के पुरस्कार घोषित दो अपराधी गिरफ्तार
ऽ    डकैती/लूट के 2300 रूपये, दो तमंचे मय कारतूस बरामद

दिनांक 16-02-2019 को थाना देवा पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर 10-10 हजार रूपये पुरस्कार घोषित दो डकैत/लुटेरों रोहित एवं भूषण उर्फ रमाकांत को शारदा नहर सरसौदी से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जीवित कारतूस, एक तमंचा 12 बोर, 2 जीवित कारतूस, डकैती/लूट के 2300 रूपये बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त थाना देवा के मु0अ0सं0 498/18 धारा 395/412 भादवि व मु0अ0सं0 473/18 धारा 380/411 भादवि में वांछित चल रहे थे जिसकी गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था ।
इस संबंध में थाना देवा पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-रोहित निवासी रजौली थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ।
2-भूषण उर्फ रमाकांत निवासी रजौली थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ।
बरामदगी
1- एक तमंचा 315 बोर, एक जीवित कारतूस
2- एक तमंचा 12 बोर, 2 जीवित कारतूस
3- डकैती/लूट के 2300 रूपये

जनपद मुजफ्फरनगर- थाना ककरौली
ऽ    पुलिस कार्यवाही में 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार
ऽ    01 पिस्टल 32 बोर, जीवित व खोखा कारतूस, एक मोटर साइकिल बरामद

 

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

Related posts

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटने से 2 युवकों की मौत, 29 घायल। मैनपुरी से गुरसहायगंज के देवी मन्दिर आ रहे थे श्रद्धालू। पिकप का टायर फटने से हुआ हादसा। सौरिख थाना क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को पहुंचवाया अस्पताल।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

संडीला विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने सदन में उठाए क्षेत्र के विकास के महत्वपूर्ण मुद्दे

Desk
2 years ago

थाना नारखी के गाँव सराय में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप के बेटे ओम प्रताप प्रदेश अध्यक्ष ने अज्ञात कारणों के चलते की गोली मार कर आत्महत्या।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version