उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद से ही योगी सरकार गड्ढा मुक्त सड़क समेत कई सेवायें जनता को देने का दावा कर रही है. राज्य में 24 घंटे बिजली देने का दावा भी इन्हीं में से एक है. इस कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे बिजली के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया था और 48 घंटों में ख़राब ट्रांसफार्मर बदलने को कहा था. मगर बिजली विभाग के अधिकारी ही मुख्यमंत्री के इन फरमानों की धज्जियाँ उड़ा रहे है.
बिजली कर्मियों पर भड़के जेल कारागार मंत्री:
बिजली विभाग के आलाधिकारी की हीलाहवाली को देखते हुए जेलकारगर मंत्री जय कुमार जैकी ने फतेहपुर जिले के बिजली विभाग के स्टोर रूम का औचक निरीक्षण कर अधिकारियो को फटकार लगाई.
दरअसल मंत्री जय कुमार जैकी के विधानसभा क्षेत्र में लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रांसफार्मर पिछले 15 दिनों से जले पड़े हुए है जिससे ग्रामीण इलाको में लोग अंधेरे में रहने को लोग मजबूर है. जब इसकी शिकायत ग्रामीणों ने मंत्री जी का पारा सातवे आसमान पर चढ़ गया. मंत्री जी ने बिजली विभाग के स्टोर रूम का औचक निरिक्षण कर विभाग के आलाधिकारियों को फटकार लगाते हुए सुधर जाने की नसीहत दिया.
सुधर जाने की दी चेतावनी:
वहीँ जेलकारगर मंत्री मीडिया से बात करते हुए कहा की मुख्यमंत्री जी ने चौबीस घंटे बिजली देने की घोषणा की है और जले हुए ट्रांसफार्मर को 48 घंटे में चेंज करने के लिए कहा लेकिन बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी 15 – 15 दिनों में भी ट्रांसफार्मर चेंज नहीं कर पा रहे हैं जिससे जनता को अंधेरे में रहना पड़ रहा हैं.आज बिजली विभाग के आलाधिकारियों को फटकार लगाते हुए जले हुए ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलने को कहा गया हैं, और बिजली विभाग के एमडी द्वारा जिले में दूसरा वर्कशाप बनाकर जिले में ट्रांसफार्मर बनाने का काम जल्द ही शुरू करने को कहा है , जिससे जिले में चौबीस घंटे बिजली मिल सके और जनता को भटकना ना पड़े.