फतेहपुर: सांसद और केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का बयान: हमें घरेलू नुस्खे अपनाने चाहिए, संकट की घड़ी में सरकार को घेर रहे हैं विपक्ष।
साध्वी निरंजन ज्योति ने बढ़ते कोरोना ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक।
बैठक के दौरान ऑक्सीजन को लेकर साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन है।
कहा की प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी को लेकर सरकार अधिकारियों के साथ वार्ता कर रही है।
जिले में ऑक्सीजन की कमी नहीं है।
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कोरोना संक्रमित होने पर घरेलू नुस्खे अपनाने की बात कहते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में अदरक का रस, हल्दी और तुलसी के रस का काढ़ा बनाकर पिएं और घर में योग करें।
अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी के सवालों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ नहीं बचा है।
संकट की घड़ी में सरकार को घेर रहे हैं,जबकि कांग्रेस की देश में 70 साल सरकार थी। हमारी सरकार संकट के समय में काम कर रही है।