फतेहपुर के विद्युत विभाग में आज कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने छापा मारा. इस दौरान वहां मौजूद खामियों पर जमकर फटकार लगाई.
विद्युत् विभाग पर बरसे:
कारागार मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का जनता से वादा किया है. लेकिन मंत्री जी के विधानसभा में 100 से ज्यादा किसानों के ट्रांसफार्मर बर्बाद पड़े हैं. जिसे लेकर मंत्री जी का पारा सातवे आसमान पर पुहंच गया और खामियों पर फटकार लगाई.
बढ़ेगी फतेहपुर में ट्रांसफार्मर बनाने की क्षमता:
साथ ही मंत्री जी ने फतेहपुर के ट्रांसफार्मर बनाने की क्षमता को बढ़ाने की बात कही. उन्होंने कहा है कि धान की फसल बोने का वक्त चल रहा है और सिचाई का एक मात्र साधन ट्यूबबेल ही बचा है. जिसमें ज्यादातर किसानों के ट्रांसफार्मर फुके हुए हैं. जिससे किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
मंत्री जी ने दिया अल्टीमेटम:
ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से किसानों के सामने बहुत बड़ा संकट खड़ा हो गया है. ट्रांसफार्मर न होने की वजह से ट्यूबवेल भी नहीं चल पा रहा है, इसलिए मंत्री जी ने 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए है पूरी व्यवस्था में सुधार की बात कही है.
बता दें की जय कुमार सिंह जैकी जहानाबाद से विधान सभा सदस्य हैं.
खाकी की नेक पहल: गरीब बच्ची का कराया एडमिशन, की आर्थिक मदद
ट्रक ऑपरेटरों की हड़ताल: लखनऊ मोटर गुड्स ट्रांसपोर्ट की बैठक आज
गाजीपुर: सरकार का गड्ढा मुक्त सड़क का दावा, निकला खोखला
फर्रुखाबाद: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर घाटों पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा
मोदी जी के मंत्री मॉब लीचिंग करने वालों को माला पहनाते हैं: कांग्रेस नेता
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें