उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में वर्ष 2025-26 की Fatehpur e Lottery प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर के प्रेक्षागृह में यह प्रक्रिया पूरी की गई। जिला आबकारी अधिकारी के मुताबिक, जिले में कुल 314 दुकानों का आवंटन किया गया, जिसमें देसी शराब की दुकानें, 100 कंपोजिट शॉप, एक मॉडल शॉप और 28 भांग की दुकानें शामिल हैं।

आवेदनों की संख्या और वितरण Fatehpur e Lottery

इस बार Fatehpur e Lottery के तहत कुल 2526 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें:

  • कंपोजिट शॉप: 100 दुकानों के लिए 2409 आवेदन
  • मॉडल शॉप: 1 दुकान के लिए 10 आवेदन
  • भांग की दुकानें: 28 दुकानों के लिए 163 आवेदन
दुकान का प्रकारकुल दुकानेंप्राप्त आवेदन
कंपोजिट शॉप1002409
मॉडल शॉप110
भांग की दुकानें28163

हालांकि, एक दुकान को विवाद के कारण लॉटरी प्रक्रिया से बाहर रखा गया

उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आवंटन [Fatehpur e Lottery ]

जिला आबकारी अधिकारी रॉबिन आर्य ने बताया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से की गई। शासन के आदेश पर इस बार कुछ शराब की दुकानों की संख्या कम की गई है।

शांतिपूर्ण संपन्न हुई लॉटरी

सुबह से ही प्रेक्षागृह में आवेदकों की भीड़ जमा थी। व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी। पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, और सफल आवेदकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

प्रेक्षालय गृह में वित्तीय वर्ष 2025-26 प्रथम चरण की ई-लॉटरी के माध्यम से मदिरा दुकानों के आवंटन हेतु ई-लॉटरी निकाली गयी । इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Fatehpur e Lottery Process For Allocation Of Excise Liquor Shops

आबकारी नीति 2025-26 के आवेदन हेतु पात्रता एवं दुकानों की सूची Fatehpur e Lottery

विज्ञप्ति   

आबकारी नीति 2025-26 के आवेदन हेतु पात्रता  

कम्पोजिट दुकाने  2025-26  

देशी मदिरा की दुकाने   2025-26  

मॉडल शॉप  2025-26 

भांग दुकान  2025-26 

अस्वीकरण:

इस पृष्ठ पर ई-लॉटरी  से संबंधित दी गई जानकारी विभिन्न सार्वजनिक रूप से उपलब्ध स्रोतों, जिनमें https://exciseelotteryup.upsdc.gov.in/ शामिल है, से प्राप्त की गई है।  उत्तर प्रदेश में  “ई-लॉटरी  पोर्टल  “ ई-लॉटरी से संबंधित डेटा का आधिकारिक स्रोत है और यहां प्रस्तुत सामग्री उनके आधिकारिक रिकॉर्ड पर आधारित है। यह डेटा इस लेख के प्रकाशन की तारीख तक संकलित किया गया है।

हालांकि, यदि आपको दी गई जानकारी में कोई त्रुटि या कमी मिलती है, तो कृपया हमें https://x.com/WeUttarPradesh पर संदेश भेजकर सूचित करें।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें